खेत की जुताई, फसलों में छिड़काव, कार्यकर्ताओं के घर खाना... अमरवाड़ा उपचुनाव में नेताओं के दिखे अलग रंग
Amarwara Bye Election 2024: अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत के लिए नेता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे है. एक ओर जहां कांग्रे नेता फसलों में खाद का छिड़काव कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ BJP डिनर पॉलिटिक्स कर रही है.
![खेत की जुताई, फसलों में छिड़काव, कार्यकर्ताओं के घर खाना... अमरवाड़ा उपचुनाव में नेताओं के दिखे अलग रंग Amarwara Bye Election 2024 MP CM Mohan Yadav Jitu Patwari Nakul Nath campaigned for BJP Congress candidates ANN खेत की जुताई, फसलों में छिड़काव, कार्यकर्ताओं के घर खाना... अमरवाड़ा उपचुनाव में नेताओं के दिखे अलग रंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/203aaa1164ccff4c399af88927ecdff21720414858314489_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Bye-Election 2024: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. दो दिन बाद होने वाले चुनाव का संग्राम अब तेजी से जोर पकड़ता जा रहा है. साथ ही उपचुनाव को लेकर नेताओं के अलग-अलग रंग भी देखने को भी मिल रहे हैं. पिछले दिनों बीजेपी नेता और छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने प्रचार के दौरान खेत में जुताई की. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कहा पीछे रहते तो उन्होंने भी खेत में जुताई की.
दरअसल, अमरवाड़ा उपचुनाव में जीत के लिए दोनों प्रमुख राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का जोर लहा है. एक ओर जहां पूर्व सांसद नकुलनाथ फसलों में यूरिया का छिड़काव करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ डिनर पॉलिटिक्स भी हो रही है. बता दें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और सीएम मोहन यादव के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ता के यहां भोजन कर जनता को अपने पाले में लाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
कमलनाथ ने बोला हमला
इस बीच कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह धोखे का चुनाव है, जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी. वहीं पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा 10 जुलाई को लोकसभा चुनाव का बदला लेना है. इस बार हमने महल से नहीं दरबार से प्रत्याशी बनाया है. वहीं चुनाव प्रचार के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस-बीजेपी का नहीं आंचलकुंड का चुनाव है.
बता दें यहां कांग्रेस जनता के साथ हुए धोखे का सबक सिखाने और आंचलकुंड दरबार के नाम पर वोट मांग रही है, तो बीजेपी का कहना है कि क्षेत्र में दशकों बाद पहली बार बीजेपी का विधायक चुना जाएगा, तो डबल इंजन की सरकार क्षेत्र का विकास करेगी. बता दें कि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में है. 17 उम्मीदवारों की तरफ से 26 नामांकन जमा किए गए थे. एक उम्मीदवार का फॉर्म रिजेक्ट हो जाने की वजह से अब 16 उम्मीदवार मैदान में हैं.
(सचिन पांडेय की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)