Amarwara Bye-Elections 2024: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लिए 17 दावेदारों ने नामांकन फार्म जमा किए हैं. हालांकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 26 जून है, इसके बाद ही तय होगा कि कितने दावेदार मैदान में है. 


खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले कमलेश शाह को ही प्रत्याशी बनाया है. 


बता दें छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह के इस्तीफा देने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनके इस्तीफा देने के बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा जो कार्यक्रम घोषित उसके अनुसार 21 जून नामांकन करने की आखिरी तारीख थी.


आखिरी दिन 8 नामांकन
नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 21 जून को 8 नामाकन फार्म जमा किए गए हैं. नामांकन जमा करने के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक 17 अभ्यर्थियों द्वारा 26 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार इन सभी नाम निर्देशन पत्रों की जांच 24 जून को की जाएगी. नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 जून है. मतदान 10 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना 13 जुलाई को होगी. 


बीजेपी ने शाह को ही बनाया उम्मीदवार
इधर भारतीय जनता पार्टी ने अपने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायक कमलेश शाह को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. खास बात यह है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा की सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब उपचुनाव होने जा रहे हैं, परिणामों के बाद ही तय होगा कि यह सीट बीजेपी के पास जाती है या कांग्रेस फिर से कब्जा करेगी.


यह भी पढे़ं: शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय पर जीतू पटवारी का निशाना, बोले- '100 फीसदी सच है कि दिल्ली...'