MP: अमरवाड़ा की लाडली बहनों ने किया शिवराज 'मामा' को याद, वीडियो जारी कर की ये अपील
MP News: एमपी में कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बीते 24 घंटे में अमरवाड़ा में भी भारी बारिश से कई घरों में पानी भर गया. लोगों ने मदद की गुहार लगाई है.
MP Latest News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान अमरवाड़ा में लगभग 4 इंच बारिश हुई, इससे यहां पर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. अमरवाड़ा के राजगुरु पिपरिया में दादाजी धूनी वाले मंदिर और आसपास के घरों में बारिश का पानी भर गया.
भारी बारिश की वजह से यहां पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी भरने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तरह यहां के विश्वकर्मा परिवार ने मंदिर और घर में बारिश का पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की.
वीडियो जारी कर महिलाओं ने बताई परेशानी
इस वीडियो में पानी भरने से उन्हें हो रही परेशानियों का भी जिक्र किया. पीड़ित परिवार की महिलाओं का कहना है कि हर बारिश में घर और मंदिर में पानी भर जाता है. एसडीएम से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. महिलाओं का कहना है कि नजदीक के नाले में अतिक्रमण की वजह से बारिश का पानी भर जाता है और फिर यह गंदा पानी मंदिर और घर में भर जाता है. इस बार भी बारिश का पानी भरने से अनाज सहित अन्य सामग्री का नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है.
यहां की लाडली बहनों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वीडियो जारी कर अपील की है, जिसमें कहा है कि यहां पर सभी के पक्के मकान बन चुके हैं, लेकिन राजगुरु पिपरिया में अभी तक पक्के मकान नहीं बन पाए है. इसलिए शिवराज जी यहां भी जल्दी से पक्के मकान बनवा दीजिए.
'पानी भरने से दो लाख नुकसान'
अत्यधिक बारिश के कारण नाले का पानी अमरवाड़ा की नरसिंहपुर रोड स्थित मंदिर और घर में भर गया. पानी भरने से करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अमरवाड़ा के ग्राम पिपरिया राजगुरु के समीप नरसिंहपुर रोड स्थित दादा धूनी वाले मंदिर और उसके आसपास रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी भर गया. यहां रहने वाले लखन विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा और सुदामा विश्वकर्मा के घर, दुकान और दादा पान मंदिर में भारी बारिश की वजह से नाले का पानी भर गया. इससे पीड़ित परिवार को करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हो गया.
प्रशासन से पीड़ितों ने की ये मांग
पीड़ितों ने बताया कि सरकारी नाले में अतिक्रमण कर घर बना लिया गया है, जिसके कारण बारिश का पानी नाले से होते हुए उनके घर में समा गया. पीड़ितों ने प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है. घर में छोटे बच्चे हैं, बारिश का पानी भरने से खाने पीने की चीजें खराब हो गई और उनके रहने की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है.
(अमरवाड़ा से सचिन पांडेय की रिपोर्ट)