MP News: अंबेडकर जयंती पर भीड़ जुटाने के लिए अल्पसंख्यक विभाग से मांगे गए 6.18 करोड़, वायरल चिट्ठी से हुआ खुलासा
MP News: मध्य प्रदेश आंबेडकर जयंती कार्यक्रम को लेकर परिवहन विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एक दूसरे के आमने सामने आ गया है और ऐसा फंडिंग के मुद्दे को लेकर हो रहा है.
Ambedkar Jayanti: चुनावी साल में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों पर पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है. अब परिवहन विभाग (Transport Department) का एक पत्र सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें परिवहन आयुक्त की ओर से बाबासाहेब आंबेडकर जयंती (Baba Saheb Ambedkar Jayanti) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए बस किराए के नाम पर 6 करोड़ 18 लाख रुपए मांगे गए हैं.
परिवहन आयुक्त एस.के. झा के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह पत्र मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव को लिखा गया है. इस पत्र में कहा गया है कि डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जयंती के अवसर पर 16 अप्रैल 2023 को ग्वालियर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्यपाल शामिल होने वाले हैं. इस कार्यक्रम में ग्वालियर-चंबल संभाग के आठ जिलों से एक लाख लोग आएंगे, जिसके लिए 2500 बसों की व्यवस्था की जानी है. इन बसों की व्यवस्था करने के लिए 6 करोड़ 18 लाख रुपए की जरूरत होगी. प्रस्तावित कार्यक्रम में बसों की व्यवस्था को लेकर परिवहन विभाग ने राशि का 80% यानी 4,94,40,000 रुपए का अग्रिम बजट अनुसूचित जाति कल्याण विभाग से मांगा है. इस पत्र को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है.
सरकारी दर पर बताया गया है बसों का किराया
परिवहन विभाग की ओर से 2500 बसों के लिए 6 करोड़ 18 लाख रुपए की मांग की गई है. इन बसों में एक लाख लोगों के आवागमन का दावा किया जा रहा है. यदि एक लाख लोगों के आवागमन की व्यवस्था बसों के माध्यम से होती है तब भी एक व्यक्ति पर 618 रुपये खर्चा किया जा रहा है. सामान्य रूप से देखा जाए तो यह राशि काफी अधिक होती है. ग्वालियर-चंबल संभाग के आठ जिलों के बीच की दूरी के हिसाब से भी यदि किराए का आकलन किया जाए तो यह अधिक दिखाई दे रहा है. हालांकि बसों का किराया सरकारी दर से ही तय किया गया है.
ये भी पढ़ें-