Dhirendra Krishna Shastri Press Conference: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कुमार शास्त्री ने रविवार की सुबह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में प्रेस कॉन्फ्रेस की. धीरेन्द्र कुमार शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 'हिंदू राष्ट्र जय' के नारे के साथ की. इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने उनका लक्ष्य है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सबको सनातनी बनाना भी लक्ष्य है. धीरेन्द्र कुमार शास्त्री ने कहा कि सनातन विरोधियों का बहिष्कार करने की भी बात कही.
दरअसल मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम में कल से एक हफ्ते का महोत्सव शुरू हो रहा है. जिसका समापन महाशिवरात्रि के दिन होगा. हफ्ते भर के इस महोत्सव में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. धीरेन्द्र कुमार शास्त्री ने बताया कि एक महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है. इसमें भारत और विदेशों से बागेश्वर धाम के अनुयायी होंगे और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सहयोग करेंगे.
महायज्ञ में अनूप जलोटा भी करेंगे शिरकत
इस महायज्ञ में सोमवार को अनूप जलोटा शिरकत करेंगे. वहीं रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण 15 फरवरी को शिरकत करेंगे. 16 फरवरी को मनोज तिवारी का गीत-संगीत का कार्यक्रम होगा. इस दौरान वृंदावन के श्री राम शर्मा रासलीला का आयोजन करेंगे. इसके अलावा वृंदावन के राजेंद्र दास देवाचार्य हनुमत कथा का आयोजन करेंगे. वहीं संत श्री रामचरितमानस का पाठ करेंगे.
121 लड़कियों की शादी कराएंगे धीरेन्द्र कुमार शास्त्री
उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को पंडोखर सरकार भी आएंगे. वहीं 18 फरवरी को महाशिवरात्री के दिन 121 बेटियों की शादी के कार्यक्रम का आयोजन होगा. 18 फरवरी को ही चित्र विचित्र भजन संध्या होगी. महायज्ञ में सोमवार को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ भी पहुंचेंगे. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कबूलनामा, 'मेरे पास नहीं कोई शक्तियां, अनुभव से बताता हूं भविष्य'