Amit Shah in MP: 15 दिन पहले BJP नेताओं को दिया था होमवर्क, चेक करने दोबारा मध्य प्रदेश आ रहे अमित शाह, यह है प्लान
Amit Shah in MP: अमित शाह राजधानी भोपाल आने के बाद बीजेपी कार्यालय में नेताओं के साथ मंथन करेंगे. रात 11.30 बजे तक बैठक कर वह नेताओं को विधानसभा चुनाव के मैनेजमेंट के संबंध में विस्तार से बताएंगे.
Amit Shah MP Visit: एक पखवाड़े पहले मध्य प्रदेश दौरे पर आए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर से यहां आ रहे हैं. इस बार अमित शाह भोपाल आ रहे हैं और पिछले दौरे पर बीजेपी नेताओं को दिए गए टास्क का डेवलपमेंट चेक करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार की रात एमपी में ही बिताएंगे.
बता दें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार 26 जुलाई को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. उनके साथ तीन केंद्रीय मंत्री और एमपी चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्ण, एमपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अनेक नेता मौजूद रहेंगे.
देर रात तक चुनाव के लिए मंथन करेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल आने के बाद बीजेपी कार्यालय में नेताओं के साथ मंथन करेंगे. अमित शाह रात 8.00 बजे से रात 11.30 बजे तक बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों के मैनेजमेंट के संबंध में विस्तार से बताएंगे. इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन करने जा रही है.
इन समितियों का भी हो सकता है एलान
इन समितियों में केंद्रीय नेतृत्व के प्रवास कार्यक्रम, विशेष संपर्क अभियान, घर-घर झंडा, कमल दीपावली, प्रचार प्रसार, विधानसभा फीडबैक, वाहन सत्कार, मीडिया, मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, कॉल सेंटर, चुनाव आयोग, हर प्रत्याशी पूर्व विधानसभा तक नामांकन भरने के लिए जरूरी निर्देश सहायता उपलब्ध कराने वाली समिति, प्रदेश कार्यालय में निर्वाचन संबंधी शिकायतों कंट्रोल, रूम के इंचार्ज, माइक्रो मैनेजमेंट कार्यालय संबंधी समिति, मतदान अभियान आदि के संबंध में इस महत्वपूर्ण बैठक में अंतिम मुहर लगेगी. बताया जा रहा है कि अमित शाह के दौरे के अगले ही दिन इन समितियों की घोषणा हो सकती है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाम बुधवार देर शाम 7.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 7.45 बजे एयरपोर्ट से बीजेपी ऑफिस के लिए रवाना होंगे. रात 8 बजे से 11:00 बजे तक बैठक करेंगे. रात 11.45 बजे बीजेपी ऑफिस से रवाना होंगे और होटल ताज लेकफ्रंट में रात्रि विश्राम करेंगे. जबकि अगले दिन 27 जुलाई को सुबह 10.30 बजे होटल ताज लेक फ्रंट से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 10.50 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: चुनाव के लिए BJP ने बदली रणनीति, दिग्विजय सिंह पर क्यों साधा जा रहा सीधा निशाना? जानें