Amit Shah Balaghat Visit: मध्य प्रदेश के बालाघाट में गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द हो गया है. राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से यह घोषणा की गई है. सीएम शिवराज के मुताबिक मौसम खराब होने की वजह से गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम निरस्त हो गया है. गुरुवार दोपहर के बाद से खराब हो रहे मौसम के चलते केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यक्रम निरस्त हो गया है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अमित शाह रायपुर से ही नहीं उड़ पाये. अमित शाह आज छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं, उन्हें वहां से मध्यप्रेदश के बालाघाट आना था. 


खराब मौसम के कारण बालाघाट में नहीं उतर सका हेलीकॉप्टर


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर गुरुवार को खराब मौसम के कारण बालाघाट में उतर नहीं सका. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया. अधिकारी ने बताया कि इसके मद्देनजर शाह का मध्य प्रदेश का आज का दौरा रद्द कर दिया गया है.


6 दिवसीय गौरव यात्रा की शुरुआत करने वाले थे शाह


अमित शाह बालाघाट में रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 6 दिवसीय गौरव यात्रा की शुरुआत करने वाले थे. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि गुरुवार (22 जून) को रानी दुर्गावती गौरव यात्राएं शुरू होंगी. ये यात्राएं बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह), उनके जन्म स्थान कालिंजर किला (उत्तर प्रदेश) और धौहनी (सीधी) से शुरू होकर शहडोल पहुंचेंगी.


आदिवासी गौरव पुनर्स्थापना के संदेश के साथ यह यात्रा राज्य के 30 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाली थी. गौरव यात्रा का समापन 27 जून को शहडोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होने वाला था. बता दें कि शाह ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी की सरकार बनानी है.  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 


इसे भी पढ़ेंMP News: बाघ और खतरे के बीच अब सियासत की एंट्री, वनमंत्री पर कांग्रेस ने बोला हमला, स्कूलों का बदला समय