MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में टिकट बांटने के बाद मचे हंगामे को शांत करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज शनिवार को जबलपुर (Jabalpur) के दौरे पर आ रहे हैं. वो यहां पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक लेने के अलावा आदिवासी गौरव के प्रतीक शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे. माना जा रहा है की बैठक में टिकट वितरण को लेकर हुए असंतोष पर भी चर्चा हो सकती है. पार्टी के नाराज नेताओं को मनाने का मंत्र भी अमित शाह देंगे.


भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा दी गई अधिकृत जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का आज शनिवार (28 अक्टूबर) को जबलपुर आगमन हो रहा है. अमित शाह  दोपहर 12:40 बजे डुमना विमानतल पहुंचेंगे. शाह डुमना से मालगोदाम चौक पहुंचकर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद शाह बीजेपी संभागीय कार्यालय रानीताल पहुंचेंगे, जहां वो जबलपुर संभाग के पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे. अमित शाह 2:45 बजे जबलपुर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे.


 गृहमंत्री शाह के जबलपुर आगमन की तैयारी पूरी
केन्द्रीय मंत्री के जबलपुर आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है. कहा जा रहा है कि बैठक में  गृहमंत्री शाह पिछले दिनों पार्टी के संभागीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के सामने हुए हंगामें पर भी रिपोर्ट मांग सकते हैं. इसके लिए स्थानीय संगठन अपनी रिपोर्ट भी गृहमंत्री अमित शाह को सौंपेगा. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव,राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक भी मौजूद रहेंगी.


छिंदवाड़ा भी जाएंगे गृहमंत्री शाह
करीब ढाई घंटे तक जबलपुर में रुकने के बाद गृहमंत्री शाह छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव के लिए रवाना होंगे. बता दें कि जबलपुर में बीजेपी के संभागीय दफ्तर में शुक्रवार 21 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव से नाराज कार्यकर्ताओं ने झूमाझटकी भी थी. आरोप लगाया गया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय को बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सभी क्राइटेरिया से बाहर जाकर टिकट दिया है.


इस दौरान शर्मा के खिलाफ भी अभद्र भाषा में नारेबाजी की गई. राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार के गनमैन से मारपीट के वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वहीं उत्तर मध्य सीट पर कार्यकर्ताओं का असंतोष अभी भी बना हुआ है.


Amit Shah MP Visit: आज महाकाल की शरण में पहुचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, चुनावी माहौल के बीच निकालेंगे रोड शो