MP Election: बारिश के कारण श्योपुर में रद्द हुआ अमित शाह का कार्यक्रम, बाद में फोन से जनसभा को किया संबोधित
MP Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कार्यक्रम में पहुंचना था. मंच से बताया गया कि बारिश के कारण केंद्रीय गृहमंत्री नहीं पहुंच सकेंगे.
MP Assembly Polls 2023: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको देखते हुए बीजेपी राज्य में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकालने जा रही है. ये पांच यात्राएं 21 दिन में प्रदेश की 211 विधानसभा सीटों को कवर करेंगी. इन जनसभाओं का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 सितंबर को चित्रकूट से कर चुके हैं. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार (5 सितंबर) को मंडला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा आज श्योपुर में भी अमित शाह की जनसभा थी. लेकिन बारिश के कारण अमित शाह जनसभा में नहीं पहुंच पाए और उनका दौरा निरस्त कर दिया गया. इसके बाद केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनसभा का शुभारंभ किया. बाद में अमित शाह ने फ़ोन से सभा को संबोधित किया.
मंडला में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
इससे पहले महाकौशल क्षेत्र के मंडला में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘‘संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यकीकरण में डूबी रही. लेकिन जब वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों की सरकार है.’’
अमित शाह ने कहा, ‘‘एक ओर कांग्रेस कहती है कि देश की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश के खजाने पर हमारे आदिवासियों एवं गरीबों का अधिकार है.’’शाह ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए जल, जंगल और जमीन के अधिकार की सिर्फ बातें की, लेकिन मोदी ने जल, जंगल और जमीन के साथ सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास को जोड़कर आदिवासियों का कल्याण किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज कमलनाथ और मिस्टर बंटाधार (दिग्विजय सिंह) से पूछने आया हूँ... जब कांग्रेस की सरकार थी तब आदिवासी कल्याण के लिए बजट कितना था?’’