'क्या शरिया कानून पर चलेगा देश?' अमित शाह ने कांग्रेस मेनिफेस्टो पर लगाए ये आरोप
MP Lok Sabha Election 2024: गृहमंत्री अमित शाह प्रचार के लिए एक बार फिर मध्य प्रदेश पहुंचे. भोपाल पहुंचने पर उन्होंने सीएम मोहन यादव से प्रदेश की सियासी घटनाक्रम पर चर्चा की.
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में पर्सनल लॉ को आगे बढ़ाने की बात लिखी गई है. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या भारत शरिया कानून पर चलेगा?
इस दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की. चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर मध्य प्रदेश में दस्तक दे चुके हैं. उन्होंने गुरुवार (25 अप्रैल) रात भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के साथ राजनीतिक चर्चा की.
'बीजेपी के प्रति बढ़ा वोटर्स का आकर्षण'
अमित शाह ने अपने बयान में कहा है कि जब से कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जनता के बीच रखा है, तब से भारतीय जनता पार्टी के प्रति मतदाताओं का आकर्षण और अधिक बढ़ गया है. उन्होंने दावा किया कि मेनिफेस्टो में राहुल गांधी ने पर्सनल लॉ को आगे बढ़ाने की बात लिखी है.
कांग्रेस पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा ''क्या भारत देश शरिया कानून पर चलेगा? कांग्रेस पार्टी हमेशा से अपने मेनिफेस्टो में विवादित घोषणाओं को प्रमुखता से प्रकाशित करती आई है.'' उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा.
गरीबों में मतदान के प्रति खासा उत्साह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि आदिवासी, दलित, पिछड़ा और गरीब वर्ग के लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने दावा किया कि सभी वर्ग के लोग चाहते हैं कि पीएम मोदी तीसरी बार देश की कमान संभालें, इसलिए बीजेपी अधिक से अधिक मतदान की अपील भी कर रही है.
कांग्रेस ने शाह के बयान को बताया झूठ
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक बीजेपी चुनाव जीतने के लिए ऐसे झूठे बिंदुओं को भी उठा रही है, जो कांग्रेस के मेनिफेस्टो में शामिल नहीं है. वर्तमान में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत है इसलिए बार-बार बीजेपी के दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतरना पड़ रहा है.
कांग्रेस के मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए पार्टी प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी समाज को बांटने की राजनीति नहीं की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेनिफेस्टो में आर्थिक रूप से कमजोर युवा, किसान, महिलाओं को सशक्त बनाने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: MP Board Result 2024: 12वीं के नतीजों से निराश दो छात्रों ने उठाया घातक कदम, बुरहानपुर और खरगोन की घटना