MP: बालाघाट में खुली जीप में घुमेंगे गृह मंत्री अमित शाह, डेढ़ किलोमीटर का होगा रोड शो, CM ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Madhya Pradesh: सीएम हाऊस में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे.
Amit Shah Visit Balaghat: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गौरव यात्रा का आगाज करने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) आ रहे हैं. 22 जून को गृह मंत्री अमित शाह का बालाघाट दौरा है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट में खुली जीप में घुमेंगे. शाह का बालाघाट में डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो भी आयोजित होगा. इस आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने समीक्षा बैठक की. साथ ही अफसरों का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का 22 जून को बालाघाट आगमन हो रहा है, जो बालाघाट के लिए सौभाग्य की बात है. उनका आना अपने आप में महत्वपूर्ण है. गृह मंत्री के कार्यक्रम की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो. प्रशासनिक दृष्टि से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. केन्द्रीय मंत्री शाह बालाघाट में गौरव यात्रा का शुभारंभ कर वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर करेंगे.
आकर्षक सजाया जाए बालाघाट
सीएम हाऊस में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान बालाघाट के अफसरों के साथ वर्चुअली जुड़े. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को दिशा निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम पूरे उत्साह, आनंद और जोश के साथ किया जाए. बालाघाट अदभुत शहर है. शहर को साफ-सुथरा और सजाकर आकर्षक बनाया जाए.
हर पंचायत से आए वाहन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बालाघाट जिले में 700 ग्राम पंचायते हैं. उन्होंने कहा "गृह मंत्री अमित शाह के आयोजन में हर ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व होना चाहिए." बताया जा रहा है इस आयोजन में ग्रामीणों की भागीदारी के लिए भारतीय जनता पार्टी ने हर एक ग्राम पंचायत से एक वाहन का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आयोजन में लाडली बहना सेना को भी आमंत्रित किया जाए. गृह मंत्री शाह की सुरक्षा, स्वागत और सत्कार में कोई कमी नहीं रहे. जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी समन्वय कर कार्यक्रम को बेहतर बनाने में जुट जाएं.
बताया गया कि गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह बालाघाट में रोड शो में हिस्सा लेंगे. रोड शो बालाघाट शहर के जय स्तंभ से डॉ. अम्बेडकर चौराहा और सीएम राइज स्कूल तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग में होगा. इसके बाद मंचीय कार्यक्रम होंगे.
Indore: इंदौर को कब मिलेगी ’संजीवनी' की सौगात? जमीन नहीं मिलने से अधर में लटकी है योजना