भोपाल. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज गृहमंत्री अमित शाह का मेगा शो होगा. वे तीन बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. अमित शाह करीब 8 घंटे राजधानी में रहेंगे. 


किन किन कार्यक्रमों में शामिल होंगे अमित शाह


अमित शाह सुबह साढ़े 10 बजे स्टेट हैंगर पहुंचेंगे. वो सुबह 11 बजे अखिल भारतीय पुलिस अकेदमी का शुभारंभ करेंगे और 11.10 बजे सीएपीटी भोपाल में वृक्षारोपण करेंगे और 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान अकेदमी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वो दोपहर डेढ़ बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे. दोपहर 2.15 बजे लाल परेड ग्राउंड से हेलीकॉप्टर द्वारा जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. वो दोपहर 2.35 बजे जंबूरी मैदान में वन समितियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहां से शाम 4.27 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. लाल परेड ग्राउंड से सड़क मार्ग के जरिए बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे.






जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में 1 लाख से अधिक वन समितियों के सदस्य शामिल होंगे. तेंदूपत्ता संग्राहकों को 70 करोड़ का बोनस भी बांटा जाएगा.वन ग्राम को राजस्व ग्राम में बदलने का शुभारंभ होगा. इस कार्यक्रम के लिए जंबूरी मैदान में अमित शाह, शिवराज सिंह के बड़े-बड़े कट आउट लगाए गए हैं. वे शाम 4.30 सड़क मार्ग के जरिए लाल परेड से बीजेपी मुख्यालय जाएंगे. रास्तेभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की भव्य स्वागत की तैयारी की है. पूरा शहर अमित शाह के बैनर पोस्टर से पट गया है. स्वागत के लिए 100 से ज्यादा मंच बनाए गए हैं.


बीजेपी ने की है ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी


अमित शाह पांच नंबर स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर से बीजेपी दफ्तर तक रोड शो करेंगे. 5 नंबर स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर से प्रदेश कार्यालय तक कार्यकर्ता ऐतिहासिक स्वागत करेंगे. वो 5.05 बजे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर पहुंचकर महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद शाह प्रदेश पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश सरकार के मंत्रीगणों से अनौपचारिक भेंट करेंगे. 


बीजेपी कार्यालय से केंद्रीय गृह मंत्री 6.15 बजे पुनः सड़क मार्ग द्वारा लाल परेड ग्राउंड पहुंचेगे. शाम 6.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा लाल परेड ग्राउंड से स्टेट हैंगर पहुंचकर रात 8.05 बजे विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.


यह भी पढ़ें


World Record: इंदौर के सात साल के दिव्यांग अवनीश ने किया माउंट एवरेस्ट फतेह, बन गया विश्व रिकॉर्ड


Singrauli: पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए बुजुर्ग की हत्या, खाई में फेंका शव