Amitabh Bachchan in Mahakaleshwar Mandir: बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शानदार अदाकारी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर में हैं. पूरी दुनिया में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं. महानायक अमिताभ बच्चन का भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन से भी गहरा नाता रहा है. वे 26 अक्टूबर 1998 को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आए थे. आज भी महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुजारी की अमिताभ बच्चन की पूजा को लेकर यादें ताजा है.
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को जन्म दिवस है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन को महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुरोहित भी याद कर रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदी ने बताया कि 26 अक्टूबर 1998 को अमिताभ बच्चन महाकाल के दरबार में पूजा करने के लिए आए थे. वे उस समय भी 11 अक्टूबर को जन्मदिन के अवसर पर महाकाल के दर्शन करने आना चाहते थे, मगर शूटिंग में व्यस्त और अपने प्रशंसाकों के विभिन्न कार्यक्रमों की वजह से 11 अक्टूबर को नहीं आ पाए थे.
अमिताभ के घायल होने के पर कराया गया था महामृत्युंजय जाप
इसके बाद अमिताभ बच्चन 26 अक्टूबर को महाकालेश्वर मंदिर में विधि विधान के साथ पंचामृत पूजन किया था. फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गए थे, जिसके बाद उनके स्वस्थ होने की कामना को लेकर महामृत्युंजय जाप भी कराया गया था. वे स्वस्थ होने के बाद भगवान महाकाल का आभार प्रकट करने के लिए महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे.
अमिताभ बच्चन का परिवार आता रहा है उज्जैन
पंडित रमण त्रिवेदी ने बताया कि इसके बाद भी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के परिवार के दूसरे सदस्य भगवान महाकाल के दरबार में आते रहे हैं. अमिताभ बच्चन के लिए कई बार महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना भी हो चुकी है. अमिताभ बच्चन के प्रशंसाक उनके स्वास्थ्य की कामना को लेकर पूजा करवाते हैं. जब अमिताभ बच्चन उज्जैन पहुंचे थे, तब उनकी पूजा पंडित रमण त्रिवेदी के साथ पंडित महेश पुजारी ने भी करवाई थी.
ये भी पढ़ें: Mahakal News: आचार संहिता लगते ही महाकालेश्वर में नेताओं की इन सुविधाओं पर रोक, ऐसे कर पाएंगे दर्शन