Amrit Sanchay Abhiyan: मध्य प्रदेश के देवास में जिला प्रशासन बारिश के जल को सहने के लिए "अमृत संचय अभियान" के तहत स्कूलों में रिचार्ज पिट बनाए हैं. इसके जरिए जिला प्रशासन द्वारा 3 महीने के भीतर इसी वर्ष वर्षाकाल के 225 करोड़ लीटर पानी को सहजने का कार्य किया है. इससे धरती का जलस्तर बढ़ेगा और जल का उचित उपयोग हो पाएगा.


देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि "अमृत संचार अभियान" के तहत जिले में काफी महत्वपूर्ण कार्य हुए. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल को संचय करना है. इसके लिए अभियान को गांव गांव तक पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि अमृत संचय अभियान के तहत ग्राम कैलोद के हाई स्कूल में रिचार्ज पिट बनाया. इस रिचार्ज पिट के माध्यम से हर साल बारिश का 8 लाख लीटर जल संचय होगा.


8 लाख लीटर जल धरती में होगा रिचार्ज 
उन्होंने बताया कि हाई स्कूल की छत का एरिया लगभग 5,000 फिट है जबकि सरफेस एरिया 3,000 वर्ग फीट के आसपास है. इस प्रकार 8,000 वर्ग फीट का हर साल बारिश का 8 लाख लीटर जल धरती में रिचार्ज होगा. उन्होंने बताया कि 3 महीने से लगातार अभियान जारी है, जिसके तहत 225 करोड़ लीटर जल को सहेजने का काम इसी मौसम में हो गया है.


ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान हुआ लोकप्रिय
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु प्रजापति ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के तहत लोग भी जुड़ रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता होती है और जब क्षेत्र का वाटर लेवल ऊपर रहेगा तो किसानों को खेती करने में भी काफी मदद मिलेगी. यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत संचय अभियान काफी कारगर साबित हो रहा है. खास तौर पर स्कूल और पंचायत भवन परिसर में इस प्रकार के रिचार्जिंग सिस्टम को लगाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Burhanpur Rape: बुरहानपुर में शराब पिलाकर 80 साल की बुजुर्ग महिला का रेप, आरोपी को फांसी देने की मांग