Bhopal News: अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जा रहा है. आज गणपति बप्पा को विदाई दी जा रही है. भोपाल नगर निगम प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन के लिए बड़े घाटों के अलावा शहर में 22 स्थानों पर विसर्जन की व्यवस्था की है. प्रेम और रानी कमलापति घाट पर हाइड्रा मशीन है. बड़ी मूर्तियों को क्रेन-हाइड्रा मशीन और छोटी मूर्तियों को कुंड में विसर्जित किया जाएगा. इन घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मी और गोताखोर तैनात रहेंगे.
गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए निगर निगम प्रशासन ने बैरागढ़ फायर स्टेशन, दो नंबर जोन कार्यालय के पास, टीला जमालपुरा शॉपिंग सेंटर, नादरा बस स्टैंड चौराहा, काली मंदिर विसर्जन कुंड, शाहपुरा विसर्जन कुंड, यातायात पार्क, श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर के पीछे, हबीबिया स्कूल, 10 नंबर जोन कार्याल, प्रभात चौराहा, जोन कार्यालय सुभाष नगर, बेरछा मावा भंडार बावडिय़ाकलां, आशिमा माल के पास, अवधपुरी, आनंद नगर चौराहा, मिनाल रेसीडेंसी, डी-मार्ट करोंद चौराहा, सर्वधर्म कोलार, जोन 19 में डी मार्ट के सामने, लालघाटी चौराहा और 21 नंबर जोन कार्यालय पर विसर्जन कुंड की व्यस्था की है.
जारी किए मोबाइल नंबर
नगर निगम ने घाटों पर नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही उनके मोबाइल नंबर पर भी जारी किए है. प्रेमपुरा घाट पर विसर्जन प्रभारी का मोबाईल नंबर 8719952509 है, इसी तरह रानी कमलापति के लिए 9893808000, सीहोर नाका 7999690382, अनंतपुरा 9009249252, शाहपुरा 9425705121, ईटखेड़ी 9425454387, खटलापुरा 9425442444, बसई तालाब 7999690382, मालाखेड़ी 9669749465 और हथाईखेड़ा डैम प्रभारी का मोबाईल नंबर 9425361010 है.
22 ट्रकों की व्यवस्था
प्रतिमाएं पहुंचाने के लिए ननि ने 22 ट्रकों की व्यवस्था की है. सभी अस्थाई विसर्जन कुंड स्थल पर 1-1 ट्रक खड़ा रहेगा. यहां आने वाली प्रतिमाओं को निगम का अमला ट्रकों के माध्यम से बड़े घाटों पर ले जाकर प्रतिमाओं का विसर्जन करेगा. हिन्दू उत्सव समिति के प्रवक्ता संतोष साहू के अनुसार शाम को सेंट्रल लाइब्रेरी के पास से सामूहिक विसर्जन जुलूस शुरू होगा, जो इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा होते हुए कमलापति घाट पहुंचेगा.
गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए निगर निगम प्रशासन ने बैरागढ़ फायर स्टेशन, दो नंबर जोन कार्यालय के पास, टीला जमालपुरा शॉपिंग सेंटर, नादरा बस स्टैंड चौराहा, काली मंदिर विसर्जन कुंड, शाहपुरा विसर्जन कुंड, यातायात पार्क, श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर के पीछे, हबीबिया स्कूल, 10 नंबर जोन कार्याल, प्रभात चौराहा, जोन कार्यालय सुभाष नगर, बेरछा मावा भंडार बावडिय़ाकलां, आशिमा माल के पास, अवधपुरी, आनंद नगर चौराहा, मिनाल रेसीडेंसी, डी-मार्ट करोंद चौराहा, सर्वधर्म कोलार, जोन 19 में डी मार्ट के सामने, लालघाटी चौराहा और 21 नंबर जोन कार्यालय पर विसर्जन कुंड की व्यस्था की है.
जारी किए मोबाइल नंबर
नगर निगम ने घाटों पर नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही उनके मोबाइल नंबर पर भी जारी किए है. प्रेमपुरा घाट पर विसर्जन प्रभारी का मोबाईल नंबर 8719952509 है, इसी तरह रानी कमलापति के लिए 9893808000, सीहोर नाका 7999690382, अनंतपुरा 9009249252, शाहपुरा 9425705121, ईटखेड़ी 9425454387, खटलापुरा 9425442444, बसई तालाब 7999690382, मालाखेड़ी 9669749465 और हथाईखेड़ा डैम प्रभारी का मोबाईल नंबर 9425361010 है.
22 ट्रकों की व्यवस्था
प्रतिमाएं पहुंचाने के लिए ननि ने 22 ट्रकों की व्यवस्था की है. सभी अस्थाई विसर्जन कुंड स्थल पर 1-1 ट्रक खड़ा रहेगा. यहां आने वाली प्रतिमाओं को निगम का अमला ट्रकों के माध्यम से बड़े घाटों पर ले जाकर प्रतिमाओं का विसर्जन करेगा. हिन्दू उत्सव समिति के प्रवक्ता संतोष साहू के अनुसार शाम को सेंट्रल लाइब्रेरी के पास से सामूहिक विसर्जन जुलूस शुरू होगा, जो इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा होते हुए कमलापति घाट पहुंचेगा.
ये बी पढ़ें: तीन दिन बाद भी पिंजरे में नहीं फंसे सियार,चिकन-मटन देखकर भी नहीं आए, लोगों में दहशत