Bhopal Crime News: राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के सुसाइड का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर ने बेहोशी के इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर सुसाइड कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस ने मर्ग कायम किया है.भिंड निवासी एक विवाहिता ने भी भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता ने सात पेज का सुसाइड नोट भी लिखा. इसमें उसने सास-ससुर की प्रताड़ना का जिक्र किया है.


बेहोशी की दवा का लिया ओवरडोज 
मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश निवासी जूनियर डॉक्टर सरस्वती राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से गायनी में पीजी कर रही थी. जूनियर डॉक्टर सरस्वती की पीजी की पढ़ाई पूरी होने वाली थी.गांधी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले उसके दोस्तों के अनुसार जूनियर डॉक्टर सरस्वती प्रेग्रेंट थी. उनके पति ट्रेनी आईएएस है.


गांधी मेडिकल कॉलेज में सुसाइड करने वाली जूनियर डॉक्टर सरस्वती के दोस्त उनके पति का ट्रेनी आईएएस होने की बात कर है, जबकि पुलिस का कहना है कि मृतिका सरस्वती के पति ट्रेनी आईएएस नहीं है, वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में जो सामने आया है उसके अनुसार जूनियर डॉक्टर सरस्वती ने बेहोशी के इंजेक्शन का ओवरडोज लिया. इससे उनकी मौत हुई है. 


भिंड निवासी विवाहिता ट्रेन के आगे कूदी


वहीं भिंड निवासी विवाहिता किरण द्विवेदी ने भी राजधानी भोपाल में आत्महत्या कर ली. विवाहिता ने भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन के सामने छलांग लगा दी,इससे उसका शव दो टुकड़ों में बट गया.जैसे ही बेटी की मौत की खबर घर पहुंची, भिंड रेलवे स्टेशन पर उसके पिता ने जहर खा लिया. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. किरण द्विवेदी ने मौत से पहले सात पेज का सुसाइड नोट लिखा है. इसमें उसने अपने सास-ससुर की प्रताड़ना का जिक्र किया है.सुसाइड नोट के मुताबिक ससुर किरण से गंदगी हरकत करता था, पूछता था, प्यार कैसे होता है पता है.


ये भी पढ़ें


MP Elections 2023: कमलनाथ के गढ़ पहुंचेगी बीजेपी की समरसता यात्रा, चुनाव से पहले कांग्रेस से टक्कर की रणनीति