MP Anganwadi Workers Protest: मध्य प्रदेश में चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन गुरुवार को समाप्त हो गया. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया. इसके बाद वे मान गईं और आंदोलन समाप्त हो गया. इसके साथ ही प्रदेश में लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के काम में तेजी आने की उम्मीद भी बढ़ गई है.
लाडली बहना योजना में लगाएंगे जोर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की प्रदेश की आठ जिलों से आई पदाधिकारी बहिनों की मांग पर मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि 20 दिनों तक चले आंदोलन के कार्य दिवसों को नहीं काटा जाएगा. इस दौरान आंगनबाड़ी कर्मियों ने भी मंच से यह आश्वासन दिया कि हम आंदोलन समाप्त करने के तुरंत बाद लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में पूरी शक्ति के साथ जुट जाएंगी. वे अतिरिक्त परिश्रम कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाएंगीं.
सागर में धरना स्थल पर पहुंचे मंत्री
इससे पहले नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की प्रदेश संयोजक लीला शर्मा समेत विभिन्न जिलों की पदाधिकारियों से चर्चा के बाद सागर के तीन मढ़िया स्थित धरना स्थल पर पहुंचे. धरना स्थल पर सभी आंदोलनकारी आंगनबाड़ी कर्मियों की ओर से प्रदेश संयोजक लीला शर्मा ने अपने उद्बोधन के साथ मांग पत्र पढ़ा और मंत्री भूपेंद्र सिंह को सौंपा.
'सीएम से मांगों पर हुई चर्चा'
इस दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गत 4 अप्रैल को आंगनबाड़ी कर्मियों के आंदोलन के विषय पर मुख्यमंत्री से उनकी चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा है कि वे सभी मेरी बहनें हैं. उनसे कह दीजिए कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके लिए सब अच्छा ही होगा.
'आपने जो सोचा नहीं होगा, वह भी मिलेगा'
मंत्री ने धरना दे रही आंगनबाड़ी कर्मियों से कहा कि आपकी मांगों से हम सभी की लगभग सहमति है. आप सही समय की प्रतीक्षा करें. आपने जो नहीं सोचा होगा, वो भी मिलेगा. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि आप सभी ने 20 दिनों के आंदोलन में धैर्य और संयम बनाए रखा.
वाणी की मर्यादा भी कायम रखी. आप लोग सबसे पहले लाडली बहना के रूप में खुद का रजिस्ट्रेशन करें और फिर प्रदेश की सभी बहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के काम में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि आपको आज तक जो कुछ भी अच्छा मिला है, वह बीजेपी की सरकार में ही मिला है. आगे भी हमारी सरकार ही सबकुछ देगी. उन्होंने कहा कि आपको भविष्य में आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आंदोलन समाप्ति की घोषणा
मंत्री से आश्वास मिलने के बाद सभी आंदोलनकारी आंगनबाड़ी कर्मियों ने हर्ष ध्वनि के साथ आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की. धरनास्थल पर कलेक्टर दीपक आर्य, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने भी संबोधन किया. मौके पर जिला महिला बाल विकास अधिकारी बृजेष त्रिपाठी भी उपस्थित थे.
इन जिलों की कार्यकर्ता थीं मौजूद
धरनास्थल पर आंगनवाड़ी संघ दमोह की अध्यक्ष शोभा तिवारी, बालाघाट से योगिता कांवरे, धार से सोनू राजपुरोहित, पन्ना से प्रिया द्विवेदी, इंदौर से रीना सेठिया, खरगोन से अर्चना आरस, पीतमपुर से संगीता सेन, शीला सेन व नरसिंहपुर से शकुन राजपूत और संभाग व जिलों के सभी विकास खंडों से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं. अन्य जिलों के आंगनबाड़ी कर्मियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसका प्रदर्शन देखा.
यह भी पढ़ें : Indore Bus Hijack: दिनदहाड़े बदमाशों ने बस को किया हाईजैक, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस