Ujjain News: उज्जैन का अंगारेश्वर मंदिर भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है. दुनिया में ये एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां दर्शन करने से मंगल के दोष का निवारण हो जाता है. दीपावली पर्व के बाद आने वाले मंगलवार पर अंगारेश्वर मंदिर में अन्नकूट का आयोजन किया जाता है.


दर्शन करने मात्र से मंगल दोष होते हैं दूर


उज्जैन के 84 महादेव में शामिल अंगारेश्वर महादेव मंदिर का स्कंद पुराण के अवंतिका खंड में उल्लेख है. पंडित मनीष उपाध्याय के मुताबिक इसका धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि यहां दर्शन करने मात्र से मंगल दोष दूर होते हैं. इसके अलावा मंगलवार को पूजन करने पर कार्य में रुकवट खत्म होती है. अंगारेश्वर मंदिर की विशेषता है कि दीपावली के बाद आने वाले मंगलवार को विशेष रुप से अन्नकूट लगता है. मंदिर के पुजारी रोहित के मुताबिक दूर-दूर से श्रद्धालु मंगलवार को दर्शन करने के लिए आते हैं और मंगल के दोषों से मुक्ति पाते हैं.




भात पूजा के लिए मशहूर है अंगारेश्वर


भगवान अंगारेश्वर महादेव मंदिर में भात पूजा का विशेष महत्व माना गया है. पंडित उपाध्याय कहते हैं कि भात पूजा करने स कोर्ट कचहरी के बिगड़े काम भी बन जाते हैं. इसके अलावा संपत्ति संबंधी कार्यों में भी सफलता मिलती है. अंगारेश्वर मंदिर में राजनेता भी नियमित रूप से पूजा करने के लिए आते हैं. अंगारेश्वर महादेव मंदिर के परम भक्तों में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी शामिल हैं. ये दोनों नेता प्रत्येक मंगलवार को दर्शन करने आते हैं. मांगलिक कार्यों में आने वाली रुकावट का सामना करनेवाले भी पूजा करने के लिए आते हैं. मान्यता है कि अंगारेश्वर महादेव मंदिर में भात पूजा कराने से विवाह का दोष दूर होता है. 


UP Elections: यूपी चुनाव से पहले मिट रहीं 'दूरियां', शिवपाल बोले- सम्मान मिला तो अखिलेश के साथ गठबंधन को तैयार


नोटबंदी की वर्षगांठ पर अखिलेश यादव का बीजेपी से सीधा सवाल, बताएं देश को क्या फायदा हुआ?