(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
खरगोन में हमले से गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला, डीएफओ ने दी यह जानकारी
MP News: डीएफओ प्रशांत कुमार सिह कहा कि शुरुआती जांच में ग्रामीणों के हमले की पुष्टि हुई है.सूचना मिली है कि एक ग्रामीण पर तेदुंए ने हमला कर दिया था.उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेदुंए को मार डाला.
Kahrgone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की चिरिया वन रेंज के नान कोड़ी और चैनपुर गांव के बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने एक तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला. दरअसल एक ग्रामीण पर तेंदुए के हंमला करने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए पर पत्थर, लाठी और डंडों से हंमला कर उसे मार डाला. वन विभाग के डीएफओ प्रशांत कुमार सिह ने भी तेदुंए के मौत की पुष्टि की है. उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वन विभाग कर रहा है जांच
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर अब उसकी जांच कर रही है.वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि साफ जाहिर है कि तेंदुए पर हमला कर उसे मार दिया गया है. हम लोग जांच कर रहे हैं जांच के बाद इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
मध्य-प्रदेश के खरगोन में तेंदुए को पीट-पीटकर ग्रामीणों ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण पर हमला कर दिया था जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम दिया। वन विभाग अब जांच के बाद इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई करेगा @ABPNews #madhyapradesh pic.twitter.com/BTlkHAKCQE
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) May 26, 2023
खरगोन जिले की चिरिया वन रेंज के नान कोड़ी और चैनपुर गांव के बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने एक तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला. दरअसल एक ग्रामीण पर तेंदुए के हंमला करने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए पर पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर मार डाला.वन विभाग के डीएफओ प्रशांत कुमार सिह ने भी तेदुंए को मारने की पुष्टि की है.करीब चार साल के इस तेंदुए ने अचानक जंगल में ग्रामीण उमेश डावर पर हमला कर दिया था.इससे गुस्साए और आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थर और लाठी-डंडों से तेदुंए पर हमला कर उसकी हत्या कर दी.झिरन्या थाना क्षेत्र के नान कोड़ी और चैनपुर के बीच जंगल की घटना बताई जा रही है.मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है.ग्रामीणों की भारी भीड जमा है.
ग्रामीणों का क्या कहना है
चैनपुर के एक ग्रामीण उमेश डावर ने बताया कि उस पर सुबह तेंदुए ने हमला कर दिया था.जब वह नदी के पास जा रहा था. तेंदुए के हमले से वह अचानक बेहोश हो गया.जब उसे होश आया तो वह दवाखाने में मौजूद था.दवाखाने में उसका प्राथमिक इलाज कर उसे खरगोन इलाज के लिए भेज दिया गया.
वन विभाग के डीएफओ प्रशांत कुमार सिह ने मीडिया से तेंदुए की हत्या की पुष्टि की है.डीएफओ का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में ग्रामीणों के हमले की पुष्टि हो रही है.सूचना मिली है कि एक ग्रामीण पर तेदुंए ने हमला कर दिया था.उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेदुंए को मार डाला.जांच की जा रही है.मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम रवाना की गई है.तेदुंए का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा.फिर मौत का कारण स्पष्ट होगा.हलाकि तेदुंए के मुंह और अन्य जगह खून मिला है. उससे लगा रहा है की तेंदुए पर हमला किया गया है. जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे.
ये भी पढ़ें
MP News: इछावर के मोयापानी गांव में फैला तेंदूए का आतंक, बच्ची समेत पांच लोगों को किया घायल