Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में सभी उम्मीदवारों को घोषित करते हुए लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है. धार्मिक नगरी उज्जैन से एक बार फिर अनिल फिरोजिया को लोकसभा का टिकट मिल गया है. इसके अलावा अन्य लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है.


भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के 24 उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए पहली सूची जारी करती थी दूसरी सूची को लेकर काफी मंथन किया जा रहा था. पांच लोकसभा सीटों को लेकर पार्टी कई नाम पर विचार कर रही थी.


हालांकि इंदौर के साथ-साथ उज्जैन में भी एक बार फिर मौजूदा सांसद को टिकट देते हुए चुनावी मैदान में उतार दिया गया है. इंदौर से जहां शंकर लालवानी को टिकट मिल गया है. वहीं उज्जैन से मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया को चुनावी मैदान में उतर गया है. लोकसभा टिकट की दौड़ में बीजेपी के अन्य उम्मीदवारों के साथ-साथ मौजूदा दोनों सांसद भी लगातार जमे हुए थे. इसी का फायदा उन्हें आखिरी मंथन के दौरान मिल गया.


लोकसभा चुनाव को लेकर तस्वीर साफ


भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार कर लोकसभा चुनाव को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. अभी कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों का मैदान में उतरना बाकी है. छिंदवाड़ा, बालाघाट, इंदौर, उज्जैन और धार लोकसभा सीट के प्रत्याशी घोषित नहीं हुए थे आखिरी सूची उनकी भी जारी हो गई है. अब कांग्रेस की सूची का इंतजार हो रहा है ताकि चुनावी मैदान की तस्वीर साफ हो सके.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मंडला में 2014 में हारे पर प्रत्याशी पर कांग्रेस से फिर लगाया दांव, पढ़ें इस सीट का सियासी समीकरण