पांच साल में BJP प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का डबल हुआ इनकम, लेकिन परिवार पर है करोड़ों का कर्ज
Anil Firojiya Property: बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने अपने पास डेढ़ लाख की नगदी बताई है जबकि उनकी पत्नी के पास 31,000 और पुत्री के पास 2 लाख 75000 की नगदी है.
Anil Firojiya Net Worth: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे सांसद अनिल फिरोजिया करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. उनकी आमदनी भी पिछले 5 सालों में 2 गुना के लगभग हो गई है. हालांकि अनिल फिरोजिया और उनकी पत्नी पर करोड़ों का कर्ज भी है.
मध्य प्रदेश की उज्जैन लोकसभा सीट भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का गृह जिला होने की वजह से हाई प्रोफाइल हो गई है. इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस के विधायक महेश परमार चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को अनिल फिरोजिया ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
पत्नी की आमदनी भी बढ़ गई
इस नामांकन के साथ एक शपथ पत्र भी दिया है जिसमें बताया गया है कि साल 2018-19 में उनकी वार्षिक इनकम 11 लाख 91 हजार के आसपास थी जो कि साल 2019-20 में बढ़कर 20 लाख 60 हजार से अधिक हो गई. साल 2022-23 में यह आमदनी बढ़कर 21 लाख 51000 के आसपास पहुंच गई है. केवल अनिल फिरोजिया ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी की आमदनी भी साल 2018-19 में 12 लाख 81 हजार थी जो कि साल 2022-23 तक बढ़कर 13 लाख 50000 रुपए के आसपास पहुंच गई है.
बीजेपी प्रत्याशी की पुत्री प्रियांशी फिरोजिया की आमदनी में भी वृद्धि हुई है. साल 2018-19 में उनकी आमदनी 7 लाख 90 हजार के आसपास बताई गई थी जो कि वर्तमान में साल 2022-23 के आंकड़े के मुताबिक 10 लाख 30 हजार से अधिक है.
सांसद और उनकी पत्नी के पास रिवाल्वर
बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने अपने पास डेढ़ लाख की नगदी बताई है जबकि उनकी पत्नी के पास 31,000 और पुत्री के पास 2 लाख 75000 की नगदी है. इसके अतिरिक्त उनकी चल संपत्ति की बात की जाए तो यह साढ़े तीन करोड़ से अधिक है. इसमें सांसद और उनकी पत्नी के पास लगभग डेढ़- डेढ़ करोड़ की चल संपत्ति है. सांसद अनिल फिरोजिया के नाम पर 3 लाख 96000 कीमत की रिवाल्वर है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर भी एक रिवाल्वर है जिसकी कीमत 70 हजार रुपए है.
बीजेपी प्रत्याशी के पास करोड़ों की अचल संपत्ति
बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया और उनकी पत्नी के नाम पर करोड़ों की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी के नाम पर गुनाई खालसा, जवासिया सोलंकी तहसील महिदपुर में कृषि भूमि है, जबकि अनिल फिरोजिया के पास महेश बिहार, महावीर बाग, शिप्रा बिहार, त्रिवेणी विहार में प्लॉट है. इसके अलावा अन्य अचल संपत्ति का योग कर लिया जाए तो यह एक करोड़ 62 लाख 98000 से अधिक की है. इसके अलावा उनकी पत्नी के नाम पर 2 करोड़ 87 लाख 98000 तथा पुत्री के नाम पर 70 लाख कीमत की अचल संपत्ति है.
बैंक और बाजार की करोड़ों की देनदारी
बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया और उनके परिवार के सदस्यों को बैंक और अन्य प्रकार का करोड़ों का ऋण है. बीजेपी प्रत्याशी पर एक करोड़ 32 लाख 52 हजार तथा उनकी पत्नी पर एक करोड़ 27 लाख 11000 का कर्ज है, जबकि पुत्री के नाम पर 43 लाख 82000 का ऋण है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी 5वीं बार आएंगे मध्य प्रदेश, प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर सीएम मोहन ने दी ये जानकारी