MP News: कांग्रेस मंत्री अरुण यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- कांग्रेस आदिवासियों की सच्ची हितैषी
अरुण यादव ने आदिवासियों का सबसे बड़ा हितैषी बनने के बीजेपी के प्रयास पर भी कटाक्ष किया और कांग्रेस को आदिवासियों का सबसे बड़ा हितैषी बताया.
जबलपुर. कांग्रेस राम मंदिर बनाने के नाम पर चंदा देने का काम करती है और भाजपा राम मंदिर के नाम पर चंदा लेकर खाने का काम करती है.ये कहना है कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का,अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे अरुण यादव ने रामधुन पर चढ़े प्रदेश के सियासी पारे पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रामधुन का ठेका भाजपा के पास नहीं है.राम सबके है,सब राम के है.
कांग्रेस है आदिवासियों की सच्ची हितैषी
इसके साथ ही अरुण यादव ने आदिवासियों का सबसे बड़ा हितैषी बनने के बीजेपी के प्रयास पर भी कटाक्ष किया.उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जंयती पर जनजातीय गौरव दिवस और टांट्या भील जयंती पर कार्यक्रम करके बीजेपी सिर्फ दिखावा कर रही है. कांग्रेस ने आदिवासियों के उत्थान के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है. केंद्र में जब यूपीए की सरकार रही तब आदिवासियों के हितों के लिए कई योजनाएं बनाई गई.उस वक्त मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और यूपीए की उन योजनाओं का फायदा उठाकर बीजेपी ने आदिवासियों को रिझाने का काम किया.
कांग्रेस में टिकाऊ, बीजेपी में बिकाऊ
इतना ही नही उत्तरप्रदेश के बाद मध्यप्रदेश में शुरू हुई नाम बदलने की राजनीति पर अरुण यादव ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा.सरकार को चाहिए कि वह जनहित के काम करें और लोगों को अपने काम करने का एजेंडा बताए.वहीं लगातार कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओ को बिकाऊ बताते हुए अरुण यादव ने कहा कि जो और जाना चाहते है, वह जा सकते है.क्योंकि जो टिकाऊ है वह कांग्रेस में है और जो बिकाऊ है वह भाजपा में जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
DDA Flats: दिल्ली अपना घर खरीदना चाहते हैं तो डीडीए ला रहा है नई स्कीम, करीब 15,000 Flats का है ऑफर