Rape with Mentally Disabled in Indore: इंदौर के जिस अनुभूति विजन सेवा संस्थान में रही एक दिव्यांग (Mentally Disabled) के बलात्कार से गर्भवती होने का मामला सामने आया है, वहां दो साल पहले भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था.उस मामले में भी पीड़ित नाबालिग थी. माता-पिता पर दवाब डालकर उसका गर्भपात करा दिया गया था. यह घटना करीब दो साल पहले की है. यह मामला जांच में सामने आने के बाद पुलिस (Indore Police) ने अब चुप्पी साध ली है. 


क्या है पूरा मामला


मिली जानकारी के अनुसार के गुरुवार को इंदौर के विजय नगर स्थित अनुभूति विजन सेवा संस्थान में एक नाबालिग दिव्यांग के साथ हुए बलात्कार के बाद उसके गर्भवती होने का मामला सामने आया था. पीड़ित करीब छह महीने की गर्भवती है. इस मामले में विजय नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.शनिवार को इस मामले की जांच के लिए पुलिस संस्थान पहुंची. इस दौरान वहां एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है.


सूत्रों के अनुसार शनिवार को जब विजय नगर पुलिस और जांच कमेटी के साथ कुछ लोग संस्थान पहुंचे थे. वहां जांच के दौरान पूर्व में भी एक नाबालिग के साथ बलात्कार होने की बात सामने आई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संस्थान में काम करने वाले संदीप नाम के एक युवक ने 2021 में वहां रहने वाली एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार किया था. दबाव डालकर उस बच्ची का अबार्शन कराकर दिया गया था. इस तरह से संस्थान ने मामला दवा दिया था. वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर विजय नगर पुलिस से बात करने की कोशिश की गई तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला. 


क्या कहना है पीड़ित की मां का


इस मामले में पीड़ित नाबालिग दिव्यांग की मां ने मीडिया को डरे और सहमे हुए बताया कि जब हमें संस्था से फोन आया तो हम अपनी बच्ची से मिलने 74 नंबर स्कीम स्थित संस्थान पर पहुंचे. वहां पर हमें बड़ी मैडम के आने के लिए कहा.संस्था की एक मैडम ने यह भी कहा कि तुम्हारी बच्ची का पेट फूल रहा है और मैं जहां बोलती हूं उस डॉक्टर को तुम दिखा देना. उन्होंने बताया कि बच्ची को देखने से लग रहा था कि उसे बोतले चढ़ाई गई है और उसका हाथ भी सूजा हुआ था.


वहीं विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर ने बताया की हाल ही में आए दिव्यांग से बलात्कार के मामले मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्ची का मेडिकल कराया गया है.  मेडिकल में बच्ची के छह माह की गर्भवती होने की पुष्टि हो गई है.पुलिस अब इस बिंदु पर जांच कर रही है कि छह महीने पहले नाबालिग दिव्यांग कहां-कहां गई थी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें


Weather Update: खिलखिलाती धूप ने इन राज्यों में बढ़ाई गर्मी, जानिए- आज के मौसम का हाल