MP: भिंड में फायरिंग कर दबंगई दिखाने वाला बदमाश गिरफ्तार, 2 दिन पहले सामने आया था वीडियो
Bhind Viral Video: भिंड में हवाई फायरिंग कर दबंगई करने के आरोपी को जेल पहुंचा दिया गया है. दो दिन पहले आरोपी का वीडियो सामने आया था. आरोपी सूर्य प्रताप सिंह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है.
Bhind Viral Video: भिंड में हवाई फायरिंग कर दबंगई करने के आरोपी को जेल पहुंचा दिया गया है. दो दिन पहले आरोपी का वीडियो सामने आया था. आरोपी सूर्य प्रताप सिंह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ताजा वीडियो में सूर्य प्रताप सिंह छात्र की बेल्ट से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है. सूर्य प्रताप सिंह की मंशा कोचिंग इलाके में छात्रों पर दबदबा बनाने की थी. वायरल वीडियो में छात्र को बेरहमी से पीटते हुए आरोपी सूर्य प्रताप सिंह देखा जा सकता है.
फायरिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद दबंग का एक और वीडियो
वीडियो कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र मवई के अनुसार हाउसिंग कॉलोनी में दो दिन पहले आरोपी ने हवाई फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
#भिंड कोचिंग इलाके में दबदबा बनाने के लिए छात्र की बेल्ट से जमकर की गई पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार #abplive pic.twitter.com/jKvwXosmss
— firoz khan (@firozkhan911) October 1, 2022
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुलिस पुष्टि
गिरफ्तारी बाद आरोपी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो में दबंगई कायम करने के लिए साथियों संग युवक की बेल्ट से पिटाई कर रहा है. अब ताजा वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है. जितेंद्र मवई ने बताया कि पुष्टि होने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. आरोपी सूर्य प्रताप सिंह श्रीराम नगर इलाके का रहने वाला है.