Congress Leader Join BJP: कांग्रेस के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता अंतर सिंह दरबार और पंकज संघवी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोलते हुए बड़ा खुलासा किया है. कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी द्वारा कांग्रेस नेताओं को कई प्रकार के लालच देकर अपने संगठन में शामिल करवाया है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी बीजेपी में जा रहे नेताओं को समझाइश दी थी.
इंदौर के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज संघवी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने इस मामले में दोनों नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अंतर सिंह दरबार को "दरबार" बनाने में कांग्रेस की भूमिका रही है.
केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी अंतर सिंह दरबार से बातचीत की थी.
भू माफिया होने का लगता आया है आरोप
इस दौरान दरबार ने प्रदेश अध्यक्ष से कहा था कि इंदौर की एक कोऑपरेटिव सोसाइटी में उन्हें बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने अध्यक्ष बनाने की बात कही है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि अभी वे 72 साल की हो चुके हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव तक 77 साल के हो जाएंगे.
इसी के चलते बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. दूसरी तरफ श्री मिश्रा ने यह भी कहा है कि पंकज संघवी के पिता आरएसएस के संस्थापक में शामिल रहे हैं और पंकज संघवी ने हर बार कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. उन्होंने आरोप लगाया कि संघवी परिवार पर लगातार भू माफिया होने का आरोप भी लगता आया है.
कांग्रेस छोड़ते ही दिखने लग गई सारी खामियां- बीजेपी
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस नेता रहे अंतर सिंह दरबार और पंकज संघवी विधायक, महापौर और सांसद जैसे महत्वपूर्ण चुनाव लड़ चुके हैं.
उस समय कांग्रेस के नेताओं को उनमें बुराई नजर नहीं आई और जैसे ही उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली, वैसे ही कांग्रेस नेताओं को बुराई नजर आने लग गई. कांग्रेस के इसी दृष्टिकोण से नाराज होकर जनप्रतिनिधि और नेता बीजेपी के साथ आ रहे हैं.