मध्य प्रदेश में वर्ष 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसकी तैयारियां अपने-अपने स्तर पर शुरू की जा चुकी हैं. यह प्रशासनिक स्तर पर भी जारी है.  राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी करते हुए अनुपम राजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है. 


भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनुपम राजन मध्य प्रदेश के नये मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) होंगे. वे वीरा राणा की जगह लेंगे. वहीं 1988 बैच के आईएएस अधिकारी वीरा राणा को रश्मि अरुण शमी के स्थान पर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को आदेश जारी कर दिये गए हैं.


आदेश के अनुसार, मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन (1993 बैच के आईएएस अधिकारी) का तबादला कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है.  


बता दें कि 1994 बैच की आईएएस अधिकारी शमी मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव हैं और उनके पास मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष पद अतिरिक्त प्रभार था, जिससे अब उन्हें मुक्त कर दिया गया है.


वहीं, मध्य प्रदेश कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेन्द्र सिंह (1988 बैच के आईएएस अधिकारी) को मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जो अब तक राजन के पास था.


इसे भी पढ़ें : 


Sehore News: सीहोर में और कंपाएगी ठंड, अलर्ट जारी रहने से बढ़ती जा रही किसानों की चिंता


Bastar News: पायलटिंग वाहन से लाखों की गांजा तस्करी के फिराक में थे आरोपी, पुलिस ने ऐसे दबोचा