CM Mohan Yadav Anuppur Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनूपपुर जिले के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी. उन्होंने ऐलान किया कि लोगों की मांग पर अनूपपुर में जिला न्यायालय का भवन बनाया जाएगा. स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोतमा में 100 बेड का अस्पताल बनेगा. ग्रामीण स्तर पर भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए बिजुरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया जाएगा.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लोगों को मेडिकल कॉलेज की भी सुविधा मिलेगी. मेडिकल कॉलेज सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सहयोग से बनाया जाएगा. उन्होंने बिजुरी को तहसील बनाने की भी घोषणा की. वर्तमान में अभी बिजुरी उप तहसील है. 'रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव' कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री मोहन यादव ने करोड़ों रुपये के विकास परियोजनाओं की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. खिलाड़ियों की सुविधा के लिए सरकार स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण करेगी. नेशनल हाईवे 43 पर कटनी, गुमला, चांडिल मार्ग से पथरोडरी मार्ग तक 2.80 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी.






 


अनुपपुर जिले के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणाएं


सड़क का विस्तार होने से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा होगी. कटकोना से उरा मार्ग 3 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा. सड़क निर्माण पर 428 लाख की लागत आयोगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रियों की असुविधा को देखते हुए बस स्टैंड का निर्माण सरकार करायेगी. उन्होंने राजा कछार जलाशय के पुनर्निर्माण की भी घोषणा की. सत्संग के लिए गीता भवन का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारियों को बैठने के लिए भवन नहीं होने की शिकायत की गयी थी. इसलिए अनुविभागीय अधिकारियों को बैठने के लिए भवन बनाया जाएगा. परीक्षण के बाद हवाई पट्टे का निर्माण भी किया जायेगा. 


ये भी पढ़ें- एमपी के राजस्व मंत्री ने 15 अगस्त के दिन किया ऐसा काम कि पूरे प्रदेश में है चर्चा, सोशल मीडिया पर भी छाए