एमपी: अनूपपुर में पेपर मिल की फैक्ट्री में गैस लीक, 12 लोग अस्पताल में भर्ती
Anuppur Gas Leak: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में ओपीएम फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव से 12 लोग अस्पताल में भर्ती हुए. प्रबंधन ने रिसाव बंद कर दिया है, लेकिन कई लोगों ने जलन की शिकायत की.
OPM Factory Gas Leak: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार (22 सितंबर) को ओरिएंट पेपर मिल (ओपीएम) के एक कारखाने में क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा, जिसके बाद 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. अनूपपुर के जिलाधिकारी हर्षल पांचोली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि अमलाई स्थित कारखाने में रात करीब 8.00 बजे इस गैस लीक का पता चला.
हर्ष पांचोली ने बताया कि प्रबंधन ने तुरंत रिसाव को बंद करा दिया, लेकिन करीब 20 लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की. जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और 12 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. सभी की हालत स्थिर है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
महाराष्ट्र में भी आया गैस लीक का मामला
इससे पहले महाराष्ट्र में भी गैस लीक का का एक मामला आया था. मुंबई से सटे अंबरनाथ के MIC कैंपस में निकाकेम केमिकल कंपनी है, जहां से गैस लीक होने की सूचना मिली. हवा में गैस मिलने की वजह से लोगों को गले में खराश और आंखों में जलन की शिकायत होने लगी. रात करीब 9 बजे से लेकर 12 बजे के बीच अंबरनाथ शहर में धुंध जैसी स्थिति बन गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को कंट्रोल किया.
पंजाब से भी गैस लीक का एक मामला
वहीं, पंजाब के जालंधर में एमबीडी बुक्स के पास एक बर्फ फैक्ट्री में गैस रिसाव हुआ, जिससे इलाके के लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन होने लगी. इलाके को सील कर दिया गया. वहीं, कई लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की सूचना मिली.
यह भी पढ़ें: 'अगर ये सच है तो फिर...', तिरुपति लड्डू विवाद पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान