Anuppur News: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक नर भालू को शिकारी के चंगुल से बचा लिया गया है. भालू शिकार के लिए लगाए गए वायर में फंसा था. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके भालू को वायर के जंजाल से बाहर निकाला और जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. यह भालू अनूपपुर वन मंडल के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र जैतहरी के राजस्व ग्राम दर्रीटोला में शिकार के उद्देश्य से लगाए गए एक्सीलेटर वायर के फंदे में फंस गया था.
बुरी तरह तड़प रहा था
सुबह-सुबह लोगों ने एक नर भालू शावक बुरी तरह तड़पते देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉ ए.अंसारी के निर्देशन पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू दल घटनास्थल पर पहुंचा. डॉ नितिन गुप्ता के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची टीम ने आपराधिक घटना होने पर संभाग मुख्यालय शहडोल को सूचना भेजी. यहां से डाग स्क्वाड प्रभारी आर के पयासी के नेतृत्व में प्रशिक्षित डॉग भी पहुंच गया.
सुरक्षित रेस्क्यू किया
वन विभाग की टीम ने एक्सीलेटर वायर से फंसे नर भालू शावक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. प्रारंभिक उपचार के बाद भालू को निकट के जंगल में छोड़ा गया. डॉग स्क्वाड की मदद से दो शिकारियों की पहचान कर ली गई और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के घर से शिकार के लिए प्रयोग की जाने वाले सामग्री भी जब्त की गई.
इस दौरान नर भालू शावक के सुरक्षित रेस्क्यू करने में वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी कल्याण सिंह मार्को, परिक्षेत्र सहायक जैतहरी आर एस सिकरवार, जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, बीट धनगवा के वनरक्षक कोमल सिंह के साथ वन विभाग का अमला मौजूद रहा.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: कानून व्यवस्था संभालने में योगी आदित्यनाथ, अखिलेश और मायावती में कौन बेहतर, क्या कहते हैं आंकड़े