MP News: मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को पदभार नहीं संभाला है. चर्चा है कि 16 श्राद्ध (कड़वे दिन) के चलते उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया है. सभवत: नवरात्रि के पहले दिन 3 अक्टूबर को वे पदभार ग्रहण कर सकते हैं. इधर मंत्रालय में चर्चा है कि पहली बार लगातार दो दिन से मंत्रालय बगैर सीएस के संचालित हो रहा है.
बता दें केन्द्र सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव अनुराग जैन को मध्य प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है. उन्हें वीरा राणा के स्थान पर सीएस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी प्रदेश को प्रतिनियुक्ति वापस करने संबंधी आदेश सोमवार को देर रात भोपाल पहुंचा था. इसके बाद राज्य शासन ने सीएस का आदेश जारी किया था. कयास लगाए जा रहे थे मंगलवार को सीएस जैन अपना कार्यभार संभालेंगे, लेकिन वह मंगलवार को नहीं आए.
बगैर सीएस के मंत्रालय
इधर मंगलवार को सीएस के नहीं आने पर दिन भर चर्चा होती रही कि प्रदेश के प्रशासनिक व्यवस्था में अपनी तरह का यह पहला मामला है, जब लगातार दो दिन तक बिना सीएस के मंत्रालय चल रहा है. बताया जा रहा है कि सीएस जैन नवरात्रि के पहले दिन 3 अक्टूबर को पदभार ग्रहण कर सकते हैं.
30 सितंबर को खत्म हुआ वीणा राणा का कार्यकाल
तत्कालीन मुख्य सचिव इकबाल बैंस के रिटायर्ड होने के बाद 30 नवंबर 2023 को वीरा राणा को मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया था, जिसके बाद स्थाई जिम्मेदारी दी गई. 31 मार्च को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था, लेकिन 6 माह की सेवानिवृत्ति दी. अब 30 सितंबर को उनका यह कार्यकाल भी खत्म हो गया है. हालांकि बताया कि जा रहा है कि अब तक मंत्रालय में उनका विदाई समारोह नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें: महिलाओं के खिलाफ क्राइम को लेकर कांग्रेस का आंदोलन शुरू, बीजेपी ने मांगा जीतू पटवारी का इस्तीफा