हवाई चप्पल और टाटा सूमो थी 'शेर-ए-भोपाल' आरिफ अकील की पहचान, सियासी गलियारों में शोक की लहर
Arif Aqeel Demise: कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे आरिफ अकील का सोमवार दोपहर 3.30 बजे जनाजा उठाया जाएगा. उन्हें बड़े वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
Arif Aqeel Demise: कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और 'शेर-ए-भोपाल' कहे जाने वाले पूर्व मंत्री आरिफ अकील का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद अब उनकी यादों की चर्चा सियासी गलियारों सहित पूरे भोपाल में गूंज रही है. एक ऐसे ही किस्से की चर्चा हो रही है, जिसमें उनकी हवाई चप्पलों का जिक्र किया जा रहा है. दरअसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरिफ अकील कैसा ही वीआईपी कार्यक्रम हो, वे हवाई चप्पल ही पहने ही नजर आते थे.
बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आरिफ अकील का आज सुबह भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गए हैं. उनके विधायक बेटे आतिफ अकील के अनुसार रविवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत होने पर अपोलो सेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था. विधायक आतिफ अकील के अनुसार जनाजा भोपाल लक्ष्मी टॉकीज सराय से दोपहर 3.30 बजे उठाया जाएगा. बाल विहार रोड पर नमाजे जनाजा अदा की जाएगी. बड़े वाले कब्रिस्तान में सुपर्द ए खाक किया जाएगा.
जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मंत्री आरिफ अकील के निधन पर जनप्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पोस्ट किया, "हमें बेहद दुख है, मेरे मित्र व भाई आरिफ अकील का आज निधन हो गया. युवक कांग्रेस से लेकर आज तक हमारा लगभग 40 वर्षों का भाई समान पारिवारिक संबंध रहा. अल्लाह ताला से हम दुआ करते हैं उन्हें जन्नत अता फरमाएं."
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने लिखा, "मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री आरिफ अकील साहब के निधन की खबर बड़ी दुख है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को जन्नतुल फिरदोस में मुकाम अता फरमाये और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने पोस्ट, "कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जनाब आरिफ अकील के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह संताप सहन करने की शक्ति दें."
स्व. बाबूलाल गौर से थी गहरी दोस्ती
पूर्व मंत्री आरिफ अकील की हवाई चप्पल और उनकी टाटा सूमो खास पहचान हुआ करती थी. इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व सीएम स्व. बाबूलाल गौर और आरिफ अकील की दोस्ती खूब चर्चाओं में रहती थी. बताया जाता है कि दोनों नेता सप्ताह में एक बार सहभोज में शामिल होते थे. कहां तो यह भी जाता है कि गौर साहब उत्तर भोपाल में पूर्व मंत्री आरिफ की मदद करते थे, जबकि आरिफ अकील भी गोविंदापुरा क्षेत्र में गौर साहब की मदद किया करते थे.
यह भी पढ़ें: पूर्व कैबिनेट मंत्री 'शेर-ए-भोपाल' आरिफ अक़ील का निधन, हार्ट प्रॉब्लम के चलते अस्पताल में थे एडमिट