MP News: सैलून गई सैन्य अफसर की पत्नी के साथ हो गया 'केमिकल लोचा', 3 पर दर्ज हुआ केस
Indore News: सैन्य अफसर की पत्नी सैलून में बालों को संवारने के लिए गई थी. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हो गया कि उन्होंने सैलून के संचालक, मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है.
![MP News: सैलून गई सैन्य अफसर की पत्नी के साथ हो गया 'केमिकल लोचा', 3 पर दर्ज हुआ केस Army officer wife went salon for hair treatment case filed against 3 including operator in indore, know in details ann MP News: सैलून गई सैन्य अफसर की पत्नी के साथ हो गया 'केमिकल लोचा', 3 पर दर्ज हुआ केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/580244e89c2394f5690364647ce7b320_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Case Filed Against Salon Operator: विजय नगर पुलिस के पास पहली बार एक अनोखा ऐसा मामला आया है, जिसके बाद एक नामी सैलून (Salon) की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं. जानकारी के अनुसार महू के एक सैन्य अफसर (Army officer) की पत्नि (Wife) विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित प्रिंसेस बिजनेस स्काय पार्क स्थित एफटीवी सैलून पर गई थी. जहां अफसर की पत्नि को उम्मीद थी कि उनके बाल पहले से भी और आकर्षक हो जाएंगे लेकिन अफसर की पत्नि ने सैलून पर आरोप लगाया कि घटिया किस्म का केमिकल (chemical) उनके बालों (Hair) पर इस्तेमाल किया गया. जिससे उनके बाल पहले से भी ज्यादा खराब हो गए है. मामला पुलिस (Police) तक पहुंच गया है.
हानिकारक केमिकल का किया गया इस्तेमाल
दरअसल, 8 मई को महू के सैन्य अफसर की पत्नि हेयर रिबॉन्डिंग के लिए गई थी. इस दौरान कर्मचारी ने हानिकारक केमिकल का उपयोग किया जिसके चलते अफसर की पत्नि के बाल जल गए. जिसके बाद गुस्से में आकर महिला ने विजय नगर पुलिस में सैलून संचालक सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संचालक शुभम गुप्ता (Shubham Gupta) सहित मैनेजर भावना विजय तलरेजा (Bhavna Vijay Talreja) और कर्मचारी राजकुमार प्रकाश सिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी (Tehzeeb Qazi) ने बताया कि आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी है. जल्द हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Indore: बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, किया थाने का घेराव
Ujjain News: शादी का झांसा देकर वर्दी वाले ने लूटी महिला की अस्मत, FIR दर्ज होते ही फरार हुआ इंस्पेक्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)