MP News: इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां से बीजेपी नेता अक्षय बम और उनके पिता कांतिलाल बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. 17 साल पुराने मामले में सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई. अक्षय बम कांग्रेस छोड़कर हाल ही लोकसभा प्रत्याशी का नामांकन वापस लेकर बीजेपी में शामिल हुए थे. 


अक्षय बम ने शहर से बाहर होने का आवेदन न्यायालय में दिया था, वही उनके पिता कांतिलाल बम ने दिल की बीमारी होने का आवेदन लगाया था. फरियादी युनुस उर्फ गुड्डू ने अक्षय बम के खिलाफ खजराना थाना क्षेत्र मामला दर्ज कराया था, जिला सत्र न्यायालय में मामला था 


22वें सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा की कोर्ट में सुनवाई हुई. मजिस्ट्रेट ने दोनों पिता-पुत्र अक्षय कांति बम और कांतिलाल बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. शासकीय अधिवक्ता अभिजीत सिंह राठौर और फरियादी के अधिवक्ता मुकेश देवल आशीष ने जानकारी दी. 


क्या है मामला ?


आरोप है कि खजराना में युनूस पटेल की जमीन अक्षय कांति बम ने लेने की कोशिश की. आरोप है कि उन्होंने युनूस पटेल से रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा. आश्वासन दिया गया कि बैंक में रजिस्ट्री रखने के बाद मिलने वाला पैसा आपको मिल जायेगा. अक्षय कांति बम के कहने पर युनूस पटेल ने जमीन की रजिस्ट्री कर दी. बाद में अक्षय कांति बम ने जमीन का नामांतरण अपने नाम कर लिया. युनूस पटेल ने पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है. युनूस पटेल का कहना है मामले में अन्य अदालतों से भी हमारे पक्ष में फैसला आ चुका है.


अक्षय कांति बम ने किया आरोप का खंडन


अक्षय कांति बम ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हैं. उनका कहना है कि मुझ पर लगाया गया आरोप राजनीति से प्रेरित होकर लगाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा केस वर्षों पुराना है. अक्षय कांति बम के मुताबिक फाइल से केस को जबरदस्ती निकाला जा रहा है


Udaipur Weather Update: उदयपुर में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?