Article 370 Tax Free: लोकसभा चुनाव के पहले आई फिल्म 'आर्टिकल 370' को मद्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'इस फिल्म के माध्यम से देश जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के पहले और इसके बाद आए ऐतिहासिक परिवर्तन को नजदीक से जान सकेगा.' मुख्यमंत्री ने नागरिकों से फिल्म देखने की अपील की है.


बता दें 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम ने मुख्य किरदार निभाया है. यह फिल्म जम्मू कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द करने के फैसले पर आधारित है. 23 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म की कहानी खुफिया अधिकारी जुनी हक्सर से शुरू होती है, जो बेहद जांबाज अधिकारी है. वह आतंकवादी संगठन की युवा कमांडर बुरहान वानी के ठिकाने का पता लगा कर उसे मुठभेड़ में ढेर कर देती है.
20 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई, इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है.






2019 में हटा था अनुच्छेद 370
यह फिल्म अनुच्छेद 370 को निरस्त करने उससे आए बदलाव, फैसले के विरोध में हुई पत्थर बाजी और उससे निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को दिखाती है. गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रभाव को खत्म कर दिया था. इसके साथ ही राज्य को दो हिस्सों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था. दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था.


कश्मीर में नहीं हुई रिलीज
सेंसटिव मुद्दे पर बनी इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का बज देखने को मिल रहा है. बता दें कि कश्मीर में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा. जब इसके बारे में डायरेक्टर आदित्य धर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'हमने पहले इस कश्मीर में रिलीज करने के बारे में सोचा था, लेकिन अब हम एक बच्चे के साथ हैं. इस वजह से हम सिर्फ आस-पास की जगहों पर ही फिल्म को रिलीज किया है, क्योंकि यामी ज्यादा ट्रैवल नहीं कर सकती हैं.'



ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: उमा भारती का बड़ा बयान, 'अगर मैं लोकसभा चुनाव लड़ती हूं तो...'