Indore News Today: मध्य प्रदेश में बीजेपी की अगुवाई वाली मोहन यादव सरकार ने आर्टिकल 370 फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. टैक्स फ्री करने के बाद रविवार (10 मार्च) को इंदौर बीजेपी के जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आर्टिकल 370 फिल्म देखकर बूथ विजय संकल्प लिया.


बीजेपी जिला इंदौर ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने रविवार को फिल्म आर्टिकल 370 देखी. बीजेपी कार्यकर्ता में फिल्म आर्टिकल 370 को पुरजोश नजर आए. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ इंदौर बीजेपी जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा भी फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म देखने के बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बूथ विजय का संकल्प लिया और हर बूथ से बीजेपी को 370 से अधिक वोट दिलाने का भरोसा दिलाया.


'आर्टिकल 370 संविधान पर था कलंक'
जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि बीजेपी की स्थापना जिन उद्देश्यों को लेकर हुई थी, उनमें धारा 370 की समाप्ति का संकल्प भी था और वह अब पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प था कि देश के संविधान में जो धारा 370 का कलंक है, इसमें एक देश दो संविधान नहीं चलेगा. धारा 370 को समाप्त करने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी. चिंटू वर्मा ने कहा, "हम बचपन से नारा लगाते थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है."


राम मंदिर और कश्मीर का जिक्र करते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि आप लोगों ने दो नारे सुने होंगे, एक कश्मीर का और दूसरा अयोध्या के राम मंदिर का. उन्होंने कहा, "धारा 370 देश के संविधान पर कलंक था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर और कश्मीर की जनता को आर्टिकल 370 जैसे बंधन से मुक्त कराया."


'पीएम मोदी के मान सम्मान में 370 सीटों पर जीत दर्ज कराएंगे'
चिंटू वर्मा ने कहा कि आर्टिकल 370 इसी विषय पर आधारित है. इसलिए हम सभी ने यह तय किया है कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने आर्टिकल 370 हटाकर देश मान सम्मान बढ़ाया है, ऐसे में इंदौर जिले के सभी कार्यकर्ता अब पीएम मोदी के मान सम्मान में 370 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है, इसलिए संगठन ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर 370 वोट बढ़ाना है.


ये भी पढ़ें: Holi Special Train 2024: होली पर रेलवे का तोहफा! भोपाल से दानापुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, पांच ट्रेनों का संचालन 3 माह बढ़ा