AI Course Will Start In MP: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का लगातार दिनचर्या में बढ़ रहे उपयोग की वजह से अब इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के 55 जिलों के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के साथ-साथ 13 शासकीय स्वशासी महाविद्यालय में इसे शामिल किया जा रहा है. फिलहाल एआई के दो सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी धीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप अब उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम से दो सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में इस कोर्स को कराया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि यह पाठ्यक्रम पूरी तरह निशुल्क है. इसमें विद्यार्थियों को प्रवेश लेने के लिए एक परीक्षा भी देना होगी.
कौशल मनी के तौर पर करने पड़ेंगे 1000 रुपये जमा
परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद उनका पाठ्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा. इसके लिए विद्यार्थियों को 1000 रुपये कौशल मनी भी जमा करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में दैनिक जीवन में भी एआई का प्रयोग लगातार बढ़ता जा रहा है. इस पाठ्यक्रम के जरिए रोजगार के नए साधन भी उपलब्ध होंगे. इस पाठ्यक्रम का समय 90 घंटे का रखा गया है. विद्यार्थियों को दोनों में से एक पाठ्यक्रम का चयन करना पड़ेगा.
आईआईटी दिल्ली के सहयोग से शुरू हो रहा है पाठ्यक्रम
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पाठ्यक्रम को शुरू करने में 1 से 2 महीने का वक्त लग सकता है. हालांकि संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े दोनों पाठ्यक्रम को आईआईटी दिल्ली के सहयोग से संचालित किया जाएगा. इस पाठ्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में विद्यार्थियों को स्थान मिलेगा. अभी प्रत्येक महाविद्यालय में दोनों सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 8-8 सीट निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें: शिप्रा नदी में बाढ़, महाकाल के भक्तों की चिंता- कहां होगा पालकी का पूजन? कलेक्टर ने बताया