Art and Artists of Indore: इंदौर के कलाकार बनाएंगे 16 विश्व रिकॉर्ड, इस भगवान की कलाओं पर आधारित होगा
Indore News: सबसे विशेष बात है कि यह 16 वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं देश के अलग-अलग हिस्सों में बनने वाले हैं.यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने से पहले भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं पर आधारित एक शॉर्ट मूवी भी बनाई गई है.
![Art and Artists of Indore: इंदौर के कलाकार बनाएंगे 16 विश्व रिकॉर्ड, इस भगवान की कलाओं पर आधारित होगा Artists of Indore will make 16 world records will be based on Leelas of Lord Shri Krishna ANN Art and Artists of Indore: इंदौर के कलाकार बनाएंगे 16 विश्व रिकॉर्ड, इस भगवान की कलाओं पर आधारित होगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/0d91ba58b73adb91dca5cc30254510cc1688369040674584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: इंदौर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. कहते हैं कि सपने जब भी देखो बड़े देखो.इंदौर की प्रतिभाओं ने भी समय-समय पर खुद को साबित भी किया है. वहीं भगवान श्री कृष्ण की अलग-अलग कलाओं से जोड़कर इंदौर के कलाकार कुल 16 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं.
किस कला का बनेगा विश्व रिकॉर्ड
इंदौर के युवा कलाकारों का समूह 'टीम 7' और 'रिश्ते पब्लिक रिलेशंस' जैसे प्लेटफार्म के द्वारा यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. टीम 7 के प्रोजेक्ट हेड इंद्रनिल मजूमदार और रिश्ते पब्लिक रिलेशंस के फाउंडर अंकित परमार ने श्री कृष्ण की 16 कलाओं पर रिकॉर्ड बनाने के लिए शहर के सबसे उम्दा और निखरे हुए कलाकारों का समूह बनाया है. तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके इंद्रनील मजूमदार कहते हैं की वे इंदौर का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन करना चाहते हैं. सबसे विशेष बात है कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं पर आधारित होने वाला है, जो देश के अलग-अलग शहरों में जाकर बनाए जाएंगे.
इसके अलावा भी एक वर्ल्ड रिकार्ड इंदौर में अलग से बनाया जाएगा. इसमें इंदौर में 150 युवा आर्टिस्ट मिलकर 1 घंटे के अंदर 5 सेंटीमीटर के टूटे हुए ग्लास पर 300 लोगों के लाइव पोट्रेट बनाने वाले हैं.मजूमदार ने बताया कि मैं पहले तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका हूं. इसके साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए मैंने अटेम्प्ट भी किया है.लेकिन अब मैं 16 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा हूं.जो कि भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं पर आधारित होने वाला है.मैं भगवत गीता से काफी इंस्पायर हूं.मैं समय निकालकर भगवत गीता के चार या पांच पेज रोज पढ़ने का प्रयोग करता हूं. भगवत गीता को पढ़ते समय ही मैं इंस्पायर हुआ कि मुझे यह वर्ल्ड रिकॉर्ड श्री कृष्ण की 16 कलाओं पर बनाना चाहिए. भगवान श्री कृष्ण के पास बहुत सी कलाएं हैं.जिनमें से 64 कलाएं अलग है, जिन्हें भगवान ने गुरु सांदीपनि के आश्रम में सीखीं.
इंदौर के युवा कलाकार
सबसे विशेष बात है कि यह 16 वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं देश के अलग-अलग हिस्सों में बनने वाले हैं.यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने से पहले भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं पर आधारित एक शॉर्ट मूवी भी बनाई गई है.इसे इंदौर आईनॉक्स पर बिल्कुल मुफ्त दिखाया जाएगा. 7 मिनट की इस शार्ट मूवी को भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं से आम जनमानस को मिलने वाली शिक्षा से जोड़कर तैयार किया गया है.यह सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच में बनाए जाएंगे.इन वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा भी इंदौर में पहली बार एक अलग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी है.भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं में से सौंदर्य एक प्रमुख कला है.भगवान श्रीकृष्ण से ज्यादा सुंदर कोई और नहीं.वे भीतर और बाहर हर रूप से सुंदर हैं.
इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने से पहले इंदौर में पहली बार ऐसा इवेंट किया जा रहा है जहां 150 आर्टिस्ट 5 सेंटीमीटर के टूटे हुए ग्लास में वहीं पर मौजूद 300 लोगों के पोट्रेट बनाने वाले हैं.वह भी 1 घंटे के अंदर. रिश्ते पीआर की मदद से 7 कलाकार मिलकर ये कार्य कर रहे हैं.इसमें रिश्ते पीआर के अंकित परमार समेत तेजस्विनी कांबले, प्रद्युम्न शर्मा, पूजा पटेल, शिवानी जायसवाल, रिया सक्सेना और दिव्यश्री ठाकुर जैसे कलाकार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)