MP Crime News: ATS ने PFI के लीगल सेल के महासचिव को किया गिरफ्तार, इस महिला से भी जुड़े हुए हैं बासित के तार
Bhopal News: एटीएस ने गुरुवार रात करीब 10 बजे बासित को उसके घर से हिरासत में लिया इस दौरान पुलिस और उसके घर वालों के साथ हल्की झड़प भी हुई. एक अदालत ने उसे आठ फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवादी निरोधी दस्ता (Anti Terrorism Squad) ने एक बड़ी करवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य बासित खान पुत्र बाबू खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इसमें कई नई जानकारियां मिल सकती है. बासित पीएफआई के 18 गिरफ्तार आरोपियों में से एक है.
कैसे और कहां से हुई गिरफ्तारी
बासित को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की लीगल विंग का महासचिव बताया जा रहा है. एटीएस का दावा है कि उसे भोपाल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक बासित खान 2017 पीएफआई की लीगल विंग नेशनल कन्फेडेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइंजेशन (NCHRO) से जुड़ा है.पुलिस ने उसे एक अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे आठ फरवरी तक के लिए पुलिस को सौंप दिया. बासित पेशे से वकील है.
मिली जानकारी के अनुसार एटीएस ने गुरुवार रात करीब 10 बजे बासित को उसके घर से हिरासत में लिया गया. इस दौरान पुलिस और उसके घर वालों के साथ हल्की झड़प भी हुई. एनआईए और एटीएस की टीमों को जानकारी मिली थी कि बासित खान पीएफआई नेटवर्क के लिए लंबे समय से काम कर रहा था. उसके तार इंदौर न्यायालय में कोर्ट की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग करते हुई गिरफ्तार हुई महिला से जुड़े हैं.
केंद्र सरकार ने PFI पर लगाई पाबंदी
केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में पीएफआई और उससे जुड़े कुछ संगठनों पर पांच साल के लिए पाबंदी लगा दी थी. सरकार ने यह कार्रवाई यूएपीए कानून के प्रावधानों के तहक की थी. सरकार का मानना है कि पीएफआई पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा हिंसक गतिविधियों और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था. वह देश के 17 राज्यों में काम कर रहा था.देशभर में पीएफआई के सदस्यों पर 1300 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं,इसमें उनके संगठन भी शामिल हैं.बताया जा रहा है कि उसके संबंध आईएसआईएस और जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों से भी है.
ये भी पढ़ें