Arun Yadav on Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश में पहले चरण का चुनाव खत्म होने के बाद अब दूसरे और तीसरे चरण के लिए प्रचार प्रसार अभियान तेजी से जारी है. पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी हमले लगातार किए जा रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व मंत्री अरुण सुभाष यादव ने गुना से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंधिया विवशता में कुर्सी बचाने के लिए चरण वंदन करने में लगे हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''ज्योतिरादित्य सिंधिया जी पहले आपको सुनता था तो गर्व होता था. फिर हंसी आने लगी. फिर शर्म आने लगी और अब तो दया ही आ जाती है.''
अरुण यादव का सिंधिया पर निशाना
कांग्रेस के नेता अरुण यादव ने आगे लिखा, ''क्या बोल रहे हैं? कहां बोल रहे हैं? कैसे बोल रहे हैं? क्यों बोल रहे हैं? कब बोल रहे हैं? किसके लिए बोल रहे हैं? क्या बोलने से पहले सोच रहे हैं? कुर्सी बचाने के लिए "चरण-वंदना" जरूर कीजिए! हर हाल में कीजिए! करते ही रहिए! क्योंकि, यही आपकी विवशता है! अब यही आपका धर्म है! इसलिए, करना ही पड़ेगा.''
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता अरुण यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए आगे लिखा, ''चिंता बस यह है कि "स्तुति-गान" करते-करते जब आप भावुक हो जाते हैं, तब बहक जाते हैं! जिस चेहरे को 2014 में लोग देखना चाहते थे, उस चेहरे को 2024 में धिक्कार रहे हैं. कर्ज, गरीबी और बेरोजगारी के लिए जो चेहरा सीधे तौर पर अपराधी है, आप उसका झूठा आभामंडल पूरी दुनिया में बता रहे हैं. जिसे देश स्वीकार नहीं कर रहा, दुनिया क्यों करेगी''.
एमपी में लगातार कैंपेन में जुटे हैं सिंधिया
बता दें कि गुना संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया धुंआधार कैंपेन में जुटे हैं. वो लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते नजर आ रहे हैं. वो हर बूथ पर कमल का फूल खिलाने का दावा करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि गुना लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा.
मध्य प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर 63.33 फीसदी मतदान हुआ. एमपी में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 93 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को है. इस दौरान प्रदेश की भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा, बैतूल और भोपाल में वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें:
होशंगाबाद में गरजे सीएम मोहन यादव, बोले- 'पाकिस्तान के नेता भी चाहते हैं कि PM मोदी उनके...'