Kailash Vijayvargiya on Asad Ahmad Encounter: उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के बेटे असद के एनकाउंटर (Asad Ahmad Encounter) को लेकर BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijavargiya) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब अपराधी पुलिस पर गोलियां चलाएंगे तो पुलिस माफिया पर फूल नहीं बरसाएगी. पुलिस भी माफिया पर गोलियां चलाएगी. यह बयान देकर कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी निशाना साधा है.
असद एनकाउंटर को लेकर मध्य प्रदेश में भी राजनीतिक हलचल तेज हुई है. कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आत्मरक्षा का अधिकार पुलिस के पास भी है. पुलिस पर अगर कोई गोली चलाएगा तो उसे गोली से ही जवाब मिलेगा. यूपी के एनकाउंटर को लेकर कैलाश विजवर्गीय ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की.
BJP के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा क्राइम यूपी में ही था, लेकिन मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने जिस तरह से अपराध को कम करने का काम किया है, यह काबिल-ए-तारीफ है. कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया के सिर पर किसका हाथ था, यह बात किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एनकाउंटर का दुख होना लाजमी है.
माफिया के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस दोनों का रुख सख्त
उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में भी माफिया के खिलाफ अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही एक ही सुर में जवाब दे रही हैं. दरअसल माफिया के खिलाफ जहां भी कार्रवाई हुई है, वहां कार्रवाई करने वालों की जनता ने खूब सराहना की है. मध्य प्रदेश में साल 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी, उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माफिया के खिलाफ अभियान शुरू किया था. उनकी सरकार जाने के बाद जब मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली, तो शिवराज सरकार ने भी माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया. अभी भी मध्य प्रदेश में माफिया के खिलाफ अभियान जारी है.
योगी आदित्यनाथ रहे हैं एमपी के स्टार प्रचारक
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को बीजेपी ने स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार के लिए भेजा था. इस बार भी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एमपी में सभाएं होंगी. यही वजह है कि योगी सरकार के कामकाज पर मध्य प्रदेश के राजनीतिज्ञ की भी निगाह रख रहे हैं.
मध्य प्रदेश से भी जुड़े हैं यूपी के माफिया के तार
उत्तर प्रदेश के माफिया विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन पुलिस ने 2 साल पहले गिरफ्तार किया था. इसके बाद उमेश पाल हत्याकांड में भी मध्य प्रदेश के उस्मान उर्फ विजय का नाम आरोपी के रूप में सामने आया. इस तरह यूपी के माफिया के तार मध्य प्रदेश से भी जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि असद एनकाउंटर के बाद मध्य प्रदेश में भी राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें: MP News: राहुल गांधी को राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने ऑफर की अपनी सीट, भावुक ट्वीट में लिखा- 'RG के बिना...'