Asaduddin Owaisi on Mohan Yadav Government: मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में कोतवाली पर पथराव के मामले पर हैदराबाद एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कोतवाली पर पथराव की घटना और हाजी शहजाद अली की हवेली को बुलडोजर चलाकर गिराने की घटना की निंदा की. 


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैंने हाजी शहजाद अली का एक वीडियो देखा है जिसमें वो कह रहे हैं कि वे मुस्लिम समाज के लोगों के साथ पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रामगिरि महाराज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उस दौरान वहां एडिशनल एसपी, डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम भी थे. इस दौरान पत्थरबाजी शुरू हुई. तब डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम ने हाजी अली का हाथ पकड़कर कहा कि आप आकर जनता को समझाइए."


"उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान उन्हें भी कुछ पत्थर लगे. उसके बाद 20 हजार वर्ग गज में बनी उनकी कोठी को गिरा दिया गया. इस कोठी की उनके पास परमिशन भी थी. अगर परमिशन नहीं भी थी तो वहां के प्रशासन की जिम्मेदारी बनती थी कि वो सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को फॉलो करें. उन्हें इसके लिए नोटिस भी नहीं दिया गया और उनका घर तोड़ दिया गया."


‘रूल ऑफ लॉ से चलती है सरकार'
ओवैसी ने आगे कहा, "छतरपुर की पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार करती है. उन्हें रोड पर चलाती है और उनसे नारे लगवाती है. अगर सरकार चलती है तो रूल ऑफ लॉ के तहत चलती है. रूल ऑफ मॉब से नहीं."


AIMIM सांसद ने कहा, "मैं बीजेपी के लोगों को बताना चाहता हूं कि आज सत्ता आपके पास है, कल आपके पास सत्ता नहीं रहेगी और जो सरकार आएगी जनता उनको हटाएगी तो क्या वो सरकार आपके जिम्मेदारों और उनके घरों को बुलडोजर के जरिए तोड़ दें. आपके चेहरे को काला करके आपको रोड पर परेड करवाए. आप जो कुछ कर रहे हैं वो संविधान का उल्लंघन है."


'कोर्ट से इंसाफ मिलने की उम्मीद'


प्रधानमंत्री का जिक्र कर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी संसद में संविधान को चूमते हैं और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. किसी के भी घर को गिरा दिया जाता है किस बुनियाद पर? मध्य प्रदेश में एक समुदाय के लोगों के घरों को तोड़ दिया जाता है. कभी एनकाउंटर के नाम पर गोलियां मार दी जाती हैं. आखिर ये कब तक चलेगा? मुझे यकीन है कि कोर्ट के पास ये मसला जरूर जाएगा और कोर्ट से इंसाफ मिलेगा."  


यह भी पढ़ें: 29 नेताओं के साथ कल बुधनी पहुंचेंगे जीतू पटवारी, शिवराज का गढ़ भेदने के लिए कांग्रेस की ये है तैयारी