MP News: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(  AIMIM) अब उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में भी अपनी जड़े मजबूत करने में जुट गई है. दरअसल पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एलान किया है कि उनकी पार्टी इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, बुरहानपुर, रतलाम और खंडवा नगर पालिकाओं समेत मध्य प्रदेश के 7 नगर पालिकाओं में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी.


दो चरणों में होंगे चुनाव
दरअसल मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कर दिया है. इस चुनाव में वोटिंग के लिए ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. बतादें की एमपी के निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. इसके लिए 6 जुलाई और 13 जुलाई को मतदान किया जाएगा. पहले फेज के चुनाव का रिजल्ट 17 तो वहीं दूसरे फेज के चुनाव के नतीजे 18 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.


 






कुल इतनी सीटों पर होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह के मुताबिक कुल 347 निकायों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 133 और दूसरे चरण में 214 निकायों पर मतदान होगा. मध्य प्रदेश में 19, 977 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना में वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण में कटनी, रतलाम, देवास, रीवा, मुरैना की सीटों के लिए मतदान किया जाएगा.


तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
वहीं मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरण में होंगे. पहले चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का एक जुलाई और तीसरे चरण का मतदान आठ जुलाई को होगा. मतदान मतपत्रों के जरिए होगा. मध्य प्रदेश में प्रदेश में 16 नगर निगम, 100 नगर पालिका और 264 नगर पंचायतें हैं.


ये भी पढ़ें


MP Urban Body Elections 2022: जबलपुर नगर निगम में किसकी सरकार? BJP और कांग्रेस के दावों को समझिए


Indore News: राजनीतिक दलों को 'फर्जी' चंदा देने पर 50 व्यवसायियों को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस