Asaduddin Owaisi: मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले मंडला में गौ तस्करों के घर बुलडोजर चलाने का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. इस मामले में एआईएमआईएम नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मंडला की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ''ना जाने कितने मुसलमानों पर तस्करी और चोरी का झूठा इल्ज़ाम लगा कर उनका क़त्ल कर दिया गया.''


एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने X पर अपनी पोस्ट में लिखा,"2015 में अख़लाक़ के फ्रिज में रखे गोश्त को बीफ बता कर एक हुजूम ने उनके घर में घुसकर उन्हें मार दिया था. ना जाने कितने मुसलमानों पर तस्करी और चोरी का झूठा इल्ज़ाम लगा कर उनका क़त्ल कर दिया गया."






उन्होंने आगे लिखा,"जो काम पहले भीड़ करती थी वो काम अब सरकार कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ मुसलमानों पर इल्ज़ाम लगाया कि उनके फ्रिज में बीफ था और 11 घरों पर बुलडोज़र चला दिया. ना-इंसाफ़ी का सिलसिला थमता नहीं. चुनाव के नतीजों से पहले और बाद भी, घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं. क़त्ल मुसलमानों के ही होते हैं. जिन्हें झोली भर-भर के मुसलमानों का वोट मिलता है, वो क्यों चुप हैं?"






बता दें कि मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र के भैंसवाही गांव में पुलिस ने शुक्रवार (14 जून) को दबिश देकर 11 घरों से 150 से ज्यादा जीवित गोवंश और भारी मात्रा में गोमांस, हड्डी, चर्बी सहित अन्य अवशेष जब्त किए थे. इस दौरान एक आरोपी वाहिद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया था. बाकी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे. इस मामले में पुलिस ने 11 एफआईआर दर्ज की थी. शनिवार (15 जून) को पुलिस और प्रशासन की टीम ने 11 आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया था. प्रशासन ने बताया कि 6 गोदाम को अतिक्रमण मुक्त करते हुए कुल 12 हजार 728 वर्ग फीट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया है.


इससे पहले मंडला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रजत सकलेचा ने बताया था कि हमें आरोपियों के ठिकाने के पीछे बंधी 150 गोवंश मिले. सभी 11 आरोपियों के घरों में रेफ्रिजरेटर से गोवंस का मांस बरामद किया गया. हमें जानवरों की चर्बी, खाल और हड्डियां भी मिलीं, जिन्हें एक कमरे में रखा गया था.


एसपी ने ये भी बताया कि स्थानीय सरकारी पशु चिकित्सक ने पुष्टि की है कि जब्त मांस गोमांस है. हमने डीएनए विश्लेषण के लिए नमूने हैदराबाद भी भेजे हैं. 11 आरोपियों के घर ढहा दिए गए क्योंकि वे सरकारी जमीन पर थे.


सीएम मोहन यादव ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया


इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. सीएम मोहन यादव ने 'X' पर अपनी पोस्ट में कहा, "गोवंश पर अत्याचार के जघन्य कृत्य को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.मंडला के भैंसवाही में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 150 गोवंश को बचाया है. आरोपियों के खिलाफ 11 एफआईआर दर्ज हुई है."


उन्होंने आगे लिखा,"इन 11 अतिक्रमणकर्ताओं के 11 मकान और 6 गोदाम को अतिक्रमण मुक्त करते हुए कुल 12 हजार 728 वर्ग फीट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया है.गोवंश पर अत्याचार करने वालों को स्पष्ट चेतावनी है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी."


यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर डीग में उमड़ा जैनसलाब, तीर्थराज विमल कुंड में भक्तों ने किया स्नान