Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में सागर (Sagar) के बाद अब अशोकनगर में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. यहां दो युवकों ने लड़की के साथ रेप कर उसका वीडियो बनाया. इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी. बताया जा रहा है कि बाद में दोनों युवक मोहल्ले में तलवार लहराते हुए लड़की के घर आए और उसे फिरकर खींचकर ले जाने लगे. इस दौरान उसके पिता और भाई ने विरोध किया तो उनकी पिटाई की. वहीं जब मोहल्लेवालों ने अपराधियों को घेरा, तो वह युवती को छोड़कर भाग निकले.
बता दें अब इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के सीएम मोहन यादव से ट्वीट कर पूछा कि यह क्या हो रहा है? दरअसल, अशोकनगर में एक 22 वर्षीय युवती से रेप का मामला सामने आया है. यहां एक युवक लड़की का रेप कर रहा था तो दूसरा वीडियो बना रहा था. युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी दी. बताया जा रहा है कि इसके बाद युवती का रिश्ता कहीं और तय हुआ तो आरोपी तलवार लहराते हुए आए और लड़की को उसके घर से उठाने लगे.
वहीं विरोध करने पर लड़की के परिजनों को बुरी तरह पीटा, लेकिन जब मोहल्लेवालों की संख्या बढ़ी तो अपराधी युवती को वहीं छोड़कर भाग निकले. बताया जा रहा है कि घटना का मुख्य आरोपी कालू उर्फ सलीम पुत्र आबिद खान है. पीड़ितों के अनुसार पुलिस ने केस दर्ज करने में आनाकानी की, जिसके बाद बुधवार देर रात हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने रेप पीड़िता के अलावा उसके पिता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया. इसमें मुख्य आरोपी कालू के अलावा जोधा, समीर और शाहरुख को भी आरोपी बनाया गया.
पीसीसी चीफ ने किया ये सवाल
अशोकनगर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के अनुसार मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपियों के खिलाफ तत्काल दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसके साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. इस मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि 'मुख्यमंत्री जी, शायद आप पहले गृहमंत्री होंगे, जिसके कार्यकाल में इतनी शान से इतने अपराध हो रहे हैं.'
'सिस्टम में जड़ों तक, बहुत गहरे से समा गई, निर्लज्जता ही अपराधियों को इतना निर्भय बनाती है. क्या मप्र में पुलिस है? यदि हां तो कहां है, क्यों है? पुलिस का काम कौन देख रहा है? जनता को किसके भरोसे छोड़ रखा है? क्या कोई जिम्मेदारों से जवाब मांग रहा है? क्या कोई गलतियों पर सवाल कर रहा है?'