Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार को भोपाल स्थित पीएचक्यू पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अफसरों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. वहीं अशोकनगर में हुई घटना को लेकर सीएम डॉ. यादव ने एसपी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए, इसके साथ ही इछावर थाना प्रभारी को भी प्रक्रिया अनुसार निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. 


दरअसल, इन दिनों प्रदेश में अपराध के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. सागर में चाचा की मौत के बाद भतीजी के आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज अशोकनगर में अपराधियों ने तलवारे लहराते हुए युवती के घर में घुस गए और उसे बाहर खींचकर ले आए साथ ही युवती के परिजनों के साथ मारपीट भी की. मोहल्लों के आक्रोश के बाद आरोपी युवती को वहीं छोड़कर भाग निकले. क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम डॉ. यादव पुलिस मुख्यालय पर पहुंचे और पुलिस अफसरों के साथ बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए.


अपराध की घटना पर कांग्रेस हमलावर
बता दें अशोकनगर में एक 22 वर्षीय युवती से रेप का मामला सामने आया है, जहां युवक रेप कर रहा था तो वहीं दूसरा युवक वीडियो बना रहा था. युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई. जब युवती का रिश्ता कहीं और तय हुआ तो आरोपियों तलवार लहराते हुए आए और युवती को उसके घर में से उठा लिया. यही नहीं युवती के परिजनों को बुरी तरह पीटा. 


वहीं जब चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले इकट्ठा हुए तो आरोपियों ने तलवार लहराते हुए मोहल्ले वालों को भी धमकाने का प्रयास किया, लेकिन जब मोहल्ले वालों की संख्या बढ़ती गई तो अपराधी युवती को वहीं छोड़कर भाग निकले. 


इधर बढ़ती घटनाओं को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछे हैं. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, "शायद आप पहले गृहमंत्री होंगे, जिसके कार्यकाल में इतनी शान से इतने अपराध हो रहे हैं. सिस्टम में जड़ों तक, बहुत गहरे से समा गई, निर्लज्जता ही अपराधियों को इतना निर्भय बनाती है. क्या मध्य प्रदेश में पुलिस है. यदि है तो कहां है, क्यों है. पुलिस का काम कौन देख रहा है. जनता को किसके भरोसे छोड़ रखा है. क्या कोई जिम्मेदारों से जवाब मांग रहा है. क्या कोई गलतियों पर सवाल कर रहा है."


ये भी पढ़ें


'6 लाख नहीं दिए तो तुम्हारे परिवार के साथ...', मंदसौर में रंगदारी के लिए कपड़ा व्यापारी के पार्टनर ने रची साजिश