Omkareshwar Dam: एमपी में तेज आंधी का कहर, एशिया के सबसे बड़े पानी पर तैरते सोलर पावर प्लांट को पहुंचा नुकसान
Khandwa Omkareshwar Dam: एशिया के सबसे बड़े पानी पर तैरते सोलर पावर प्लांट को आंधी की वजह से काफी नुकसान हुआ है. पैनल आंधी की वजह उड़ गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
MP Omkareshwar Dam: मध्य प्रदेश में बारिश और तूफान का असर देखने को मिल रहा है. मालवांचल में बारिश और तेज आंधी ने लोगों को परेशान किया, जिससे किसानों को फसल को लेकर चिंता सताने लगी. वहीं दूसरी तरफ बारिश और तूफान से कई चलित परियोजनाओं को भी नुकसान पहुंचा. आंधी-तूफान से नर्मदा ओंकारेश्वर डैम पर बनाए गए सोलर प्लांट को खासा नुकसान हुआ.
परियोजना के तहत डैम की पानी की सतह पर सोलर प्लेट्स लगाई जा रही हैं. परियोजना पर कई लोग काम रहे हैं और प्लेट्स निकालकर सतह पर फिक्स करने का काम चल रहा था. लेकिन, अचानक मौसम बदलने से सभी प्लेट्स अचानक उड़कर एक ही स्थान पर इकठ्ठी हो गईं. मजदूर कुछ समझ पाते इससे पहले ही सारी मेहनत पर पानी हो गई. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार का ये बड़ा महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिस पर करोड़ों रूपये खर्च किए जा रहे है.
#Khandwa: फ्लोटिंग सोलर प्लांट की प्लेट्स आंधी के कारण क्षतिग्रस्त pic.twitter.com/Zce7FLOTmy
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) April 10, 2024 [/tw]
दुनिया का सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्लांट का चल रहा है काम
खंडवा जिले में बन रहा सोलर प्लांट दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट है. इसे जल विद्युत संयंत्र की विशेष तकनीक से सुसज्जित किया गया है, जो पानी से बिजली पैदा करेगा. इसके अलावा, बिजली पैदा करने के लिए जलाशयों पर सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाए गए हैं. खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर पर सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन होगा.
पानी की सतह पर रखे गए सोलर प्लांट के फ्लोटर्स को सोलर पैनल से जोड़ा जाता है. फ्लोटर्स को एक साथ जोड़ा गया है ताकि जल स्तर में पानी के प्रवाह में पैनलों को कोई नुकसान न हो. वहीं खंडवा जिले के मोरटक्का पुलिया के पास ही एक लोहे की चादर उड़कर एक बाइक सवार पर जा गिरी और वह दब गया. हादसे में बाइक चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें: Vikram Utsav 2024: जुबिन नौटियाल के गीतों के साथ उज्जैन में विक्रम उत्सव का समापन, CM मोहन यादव ने जलाए दीप