Atiq Ahmad Killed: अतीक अहमद हत्याकांड से मची सनसनी, कांग्रेस सांसद बोले- 'Failed स्टेट के मालिक बनकर रह गए CM योगी...'
Atiq Ahmad Shot Dead News: उन्होंने कहा- यूपी की घटना ने स्वतंत्र न्यायपालिका और न्याय व्यवस्था का अर्थ खत्म कर दिया, यह कुछ गैंगस्टर्स की हत्या नहीं यूपी पुलिस और न्याय व्यवस्था का शर्मनाक चैप्टर है.
Atiq Ahmad Shot Dead: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा ने माफिया अतीक अहमद तथा उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है. तंखा ने कहा है, 'योगी जी एक असफल राज्य के मालिक बनके रह गये हैं जिसको लेकर हम शर्मिंदा हैं.' यहां बता दें कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में शनिवार (15 अप्रैल) की रात पुलिस की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
'Failed स्टेट के मालिक बनकर रह गए हैं योगी'
इस घटना को लेकर यूपी की योगी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और सीनियर एडवोकेट विवेक तंखा ने बैक टू बैक दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा, 'कल यू.पी. में घटित दृश्य ने स्वतंत्र न्याय पालिका और न्याय व्यवस्था का अर्थ ख़त्म कर दिया!! यह मात्र कुछ गैंगस्टर्स की हत्या नहीं; यह यू.पी. पुलिस और न्याय व्यवस्था का शर्म नाक चैप्टर है! योगी जी ने सिद्ध कर दिया कि यूपी भारत के संविधान में ना तो विश्वास करता ना उसके अनुरूप चलता.'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की प्रयागराज में पुलिस संरक्षण में खुले आम हत्या ने उत्तर प्रदेश स्टेट और प्रशासन का बचा कूचा नाम चूर चूर कर दिया. न्याय व्यवस्था और न्यायपालिका के एक्ज़िस्टेंस में प्रश्न चिन! योगी जी एक फेल्ड स्टेट के मालिक बनके रह गये. हम शर्मिंदा हैं.'
शनिवार को प्रयागराज में कर दी गई थी अतीक और अशरफ की हत्या
बता दें कि शनिवार की रात अतीक और उसके भाई अशरफ पर प्रयागराज में तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, इस हमले में दोनों की मौत हो गई. हमले के दौरान पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल परिक्षण के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी. इस पूरे हमले को बाकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया. पूरा शूट आउट टीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुआ. हालांकि, हत्या के तुरंत बाद ही तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: Dhar: 'कोरोना से गई जान' बोलकर अस्पताल ने थमा दिया शव, अंतिम संस्कार के 2 साल बाद जिंदा लौटा बेटा!