Atiq Ahmed Killed: यूपी के माफिया व कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मीडिया के कैमरों और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच ताबड़तोड़ गोली मारकर की गई हत्या को लेकर यूपी सरकार पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं विपक्षी राजनीतिक पार्टियां भी यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है. सोशल मीडिया पर भी इस हत्या को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी की जा रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश के एक युवक को अतीक की हत्या को लेकर किया गया एक पोस्ट भारी पड़ गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा. 


हिंदू जागरण मंच ने लगाया शांति भंग करने का आरोप


दरअसल भारी सुरक्षा घेरे में हुई अतीक और उसके भाई की हत्या को लेकर मध्य प्रदेश के धार जिले के नालछ में रहने वाले एक युवक फरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया. हिंदू जागरण मंच व संगठन के कार्यकर्ताओं को उसका यह मैसेज भड़काऊ लगा और उन्होंने नालछा थाने में जाकर युवक के खिलाफ शिकायत की और उस पर शांति भंग का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की.


आरोपी का पोस्ट- जंजीरों से बंधे शेरों पर कुत्तों का हमला


इसको लेकर नालछा थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला ने बताया कि युवक फरहान पिता इशाक पठान द्वारा अपने स्टेटस पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली गई थी जिसमें लिखा गया था कि "जंजीरों से बंधे शेरों पर कुत्तों का हमला''. जिसे लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं जिसे लेकर वह देर रात्रि में नालछा थाने  में आए और युवक के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया जिसके आधार पर धारा 153 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने इसे शांति भंग करने का आरोपी मानते हुए आरोपी फरहान को धार जिला जेल भेज दिया गया.


यह भी पढ़ें: MP News: भिंड में अतिक्रमण हटाने के दोरान बवाल, CMO के साथ अभद्रता, खींचतान और मारपीट के आरोप