Shobha Ojha on Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड पर यूपी के साथ कई राज्यों की राजनीति में गर्माहट आ गई है. कुछ समय पहले अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया. इस मामले में जांच पूरी भी नहीं हुई थी कि अतीक अहमद और भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार पर सवालिया निशान खड़े होने लगे. ये सवाल लगातार विपक्ष की तरफ से खड़े किए जा रहे हैं. 


इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश की कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा ने भी अतीक ब्रदर्स की हत्या पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि देश जिस ओर जा रहा है, लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो गया है. कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है, बस जंगलराज चल रहा है.


'तानाशाहियों के साथ अंधकार में है देश'
पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस महिला अध्यक्ष शोभा ओझा ने मीडिया से बात करते हुए अतीक एहमद और भाई की हत्या के सवाल पर कहा कि देश इस तरह से जिस ओर जा रहा है डेमोक्रेसी खत्म हो रही है. कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शोभा ओझा का कहना है कि इस देश में तानाशाह सरकार है. देश का भविष्य ऐसे तानाशाहियों के साथ अंधकार में है. 


'अतीक अहमद हत्याकांड में षड्यंत्र नजर आ रहा है'
शोभा ओझा का कहना है कि इस घटना पर बहुत सारे प्रश्न उठ रहे हैं. अतीक अहमद और अशरफ के पास एसटीएफ का कवर था, फिर भी दोनों को खुलेआम गोलियां मार दी गईं और पुलिस देखती रही. कोई कार्रवाई नहीं की गई. शोभा ओझा ने आरोप लगया है कि इसमें साफ तौर पर षड्यंत्र नजर आ रहा है. साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से अतीक अहमद और उसके भाई की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई है.


यह भी पढ़ें: MP Politics: बुंदेलखंड और विंध्य के बाद दिग्विजय सिंह की नजर अब मालवा पर, इस तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भर रहे हैं जोश