Digvijaya Singh on Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कुछ सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि इस हत्याकांड की तह तक जाकर उन लोगों का पता लगाना भी जरूरी है जिनका सहयोग अतीक को मिल रहा था.


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह योगी सरकार से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया, 'क्या ईडी, आईटी, सीबीआई और यूपी सरकार द्वारा नियुक्त न्यायिक जांच आयोग अतीक को सहयोग करने वाले नेता, बिल्डर्स, अफसर आदि के नाम भी उजागर कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी?' पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जांच आयोग के टर्म ऑफ रिफरेंस में भी इसका उल्लेख करना चाहिए. दरअसल, अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड में चुप्पी साध रखी थी. उन्होंने सोमवार को अपनी ओर से सवाल उठाए हैं. अभी यूपी सरकार की ओर से तो कोई जवाब सामने नहीं आया है लेकिन मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता जरूर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


अपराधियों के संबंध अधिकारियों और बिल्डर्स से
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा है कि अपराधियों के संबंध अधिकारियों, बिल्डर्स आदि से अवश्य होते हैं. इनकी खुली जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी लिखा है कि अतीक अहमद कांड के पीछे कौन लोग हैं? इसका खुलासा किया जाना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पहले कमलनाथ भी इस मामले में सवाल दाग चुके हैं.


अतीक अहमद कांड की गूंज मध्य प्रदेश में क्यों?
उत्तर प्रदेश में हुए अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद हत्याकांड की गूंज मध्य प्रदेश में भी सुनाई दे रही है. इसके पहले असद एनकाउंटर को लेकर भी मध्य प्रदेश की राजनीति गरमाई थी. इन दोनों घटनाओं के बाद यूपी के साथ-साथ मध्य प्रदेश के बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार बयानबाजी दे रहे हैं. दरअसल, इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. 


इसी के चलते माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर बीजेपी वोट बैंक को आकर्षित करना चाहती है, जबकि कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप के जरिए माफिया अभियान का श्रेय बीजेपी को नहीं लेने देना चाहती है. इसी के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, शिवराज सरकार कृषि मंत्री कमल पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान सामने आ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Scindia Corona Positive: ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिन पहले बेटे हुए थे संक्रमित